मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार्स को लेकर फैंस के बीच क्रेज तो रहता ही है लेकिन उनके बच्चों को लेकर लोगों में अलग ही एक्साइटमेंट रहता है. सब जानना चाहते हैं आखिर उनके चहेते सुपरस्टार्स के बच्चे अब कैसे दिखते हैं और वे बड़े पर्दे पर कब नजर आएंगे. इन सब सवालों के जवाब लेकर आए हैं हम आपके पास. तो आइए बॉलीवुड के हैंडसम ऋतिर रोशन से लेकर जबरदस्त कमबैक करने वाले बॉबी देओल तक किन स्टार्स के बच्चे बड़े हो चुके हैं, वे कैसे दिखते हैं और हम उन्हें बड़े पर्दे पर कब देख सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं.
ऋतिक रोशन का बेटा रेहान रोशन
दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर्स में शुमार ऋतिर रोशन के बेटा रेहान रोशन अब बड़ा हो गया है और फैंस उनका फिल्मों में आने का इंतजार कर रहे हैं. रेहान ने मार्च में अपना 18 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया और तब से ही वे चर्चा का विषय बने हुए हैं. आपको बता दें ऋतिक के बेटे रेहान भी लुक में ऋतिक से कम नहीं हैं इसीलिए फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. हालांकि उनके फिल्मों में डेब्यू करने की ऑफिशियल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ऋतिक का एक और छोटा बेटा भी है जिनका नाम रिधान रोशन है. जो रिहान से 2 साल छोटा है.
बॉबी देओल का बेटा आर्यमन देओल
आश्रम और एनिमल जैसे प्रोजेक्ट्स से निगेटिव रोल में जबरदस्त कमबैक करने वाले बॉबी देओल का बेटा भी अब बड़ा हो चुका है. उनका नाम आर्यमन देओल है जो 23 साल का है. आर्यमन लुक्स में अपने पिता से पीछे नहीं है उनके अभी से फिल्मों के लिए चर्चे होने लगे हैं. बॉबी देओल का एक और बेटा है जिसका नाम धरम देओल है. बॉबी ने अपने बेटों के बड़े पर्दे पर डेब्यू को लेकर रिवील किया था कि वे अगले 3-4 सालों में डेब्यू कर सकते हैं.
सैफ अली खान का बेटा इब्राहिम खान
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अक्सर मीडिया में छाए रहते हैं. इब्राहिम को अक्सर अपने पिता सैफ अली खान का कॉपी पेस्ट बताया जाता है. इसीलिए उनके डेब्यू के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इब्राहिम सैफ अली खान और अमृता सिंह का बेटा है उनकी बहन सारा अली खान हैं. इब्राहिम जल्द ही फिल्म 'सरजमीन' में दिखाई देने वाले हैं.
अक्षय कुमार का बेटा आरव कुमार