दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: जब आईएएफ बैंड ने 'फाइटर' थीम पर दी 'राउजिंग रेंडिशन', ऋतिक रोशन का आया ये रिएक्शन - आईएएफ बैंड फाइटर थीम परफॉर्म

IAF Band Performs of Fighter: आईएएफ बैंड ने आगामी फिल्म 'फाइटर' के थीम पर 'राउजिंग रेंडिशन' साझा की, जिस पर फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2024, 10:44 PM IST

मुंबई: ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म 'फाइटर' गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. ऋतिक रोशन ने बुधवार सुबह एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें इंडियन एयरफोर्स बैंड फिल्म के एक गाने 'स्पिरिट ऑफ फाइटर' पर परफॉर्म कर रहे हैं. आईएएफ बैंड ने राउजिंग रेंडिशन' के लिए ड्रम, सैक्सोफोन, बांसुरी, वायलिन, इलेक्ट्रिक गिटार जैसे कई इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल किया है.

आईएएफ बैंड ने फिल्म के प्रीमियर के लिए अपनी भावना व्यक्त की है और एरियल एक्शन ड्रामा के बैकग्राउंड स्कोर के लिए सिम्फनी तैयार करके एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट किया है. इसे शेयर करते हुए क्रिएटर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'वह धुन जो आसमान में गूंजती है. हम इंडियन एयरफोर्स बैंड ने वंदेमातरम, स्पिरिट ऑफ फाइटर, फाइटर की पावरफुल रेंडिशन देकर दिलों को एक करने से सम्मानित महसूस कर रहे हैं.'

ऋतिक रोशन ने इस वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'इंडियन एयरफोर्स बैंड की स्पिरिट ऑफ फाइटर थीम की 'राउजिंग रेंडिशन' आसमान में गूंज रही है. इसकी धुन हमारे हार्टबीट को बढ़ा रही है. सचमुच एक सम्मान. वन्दे मातरम. फाइटर.'

'फाइटर' की कास्ट में दीपिका, रितिक और अनिल कपूर के अलावा करण सिंह ग्रोवर भी शामिल हैं. इनके अलावा अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख और तलत अजीज अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित यह फिल्म 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details