मुंबई : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की भारत में एक इतिहास बन गई है. बीते छह महीने से भी ज्यादा समय से अनंत और राधिका की वेडिंग फेस्टिविटिज का शोर है. आखिर 12 जुलाई को अनंत और राधिका ने वरमाला डाल एक-दूजे को उम्र भर के लिए चुन लिया है. इधर, अनंत-राधिका की शादी में बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा के कई सितारों ने जमकर इन्जॉय किया. इसमें शाहरुख खान, रजनीकांत, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर समेत कई स्टार्स ने जमकर बारात में डांस किया है. अब अनंत की बारात का नया वीडियो वायरल हो रहा है. इन वायरल वीडियो में अनंत के बारातियों की खूब मस्ती देखी जा रही है.
कभी बिग बी तो कभी रजनीकांत से मिलीं दीपिका
वायरल वीडियो में शाहरुख खान, रजनीकांत, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, हार्दिक पांड्या समेत कई स्टार्स बारात में थिरकते दिख रहे हैं. इसमें शाहरुख खान का हैंडसम लुक देखा जा रहा है. रनजीकांत अपने पारंपरिक परिधान धोती-कमीज में पहुंचे. वहीं, इस शादी से दीपिका पादुकोण के कुछ वीडियो सामने आए हैं. इसमें दीपिका अपनी हालिया रिलीज फिल्म कल्कि 2898 एडी के को-स्टार अमिताभ बच्चन और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत मिलती दिख रही हैं.
रणवीर सिंह संग बिताया पल
वहीं, एक वीडियो में रणवीर सिंह अपनी प्रेग्नेंट पत्नी दीपिका पादुकोण का ख्याल करते दिख रहे हैं. वहीं, एक तस्वीर में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, विद्या बालन एक ही फ्रे में दिख रहे हैं. बता दें, दीपिका पादुकोण पेट से हैं और वह शादी में एक कोने में बैठ इन्जॉय कर रही थीं. दीपिका पादुकोण यहां शादी में लाल रंग के जोड़े में एकदम दुल्हन बनकर पहुंची थीं. बता दें, दीपिका पादुकोण आज से दो महीने बाद सितंबर में पहली बार मां बनने जा रही हैं. दीपिका और रणवीर ने साल 2018 में शादी रचाई थी.