मुंबई: अमर कौशिक की निर्देशित नई फिल्म 'स्त्री 2' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए आज, 25 अगस्त को 11 दिन हो गए हैं. रिलीज के 10वें दिन भी सरकटे का आतंक बॉक्स ऑफिस पर छाया रहा. फिल्म ने बीते 10 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इतना ही नहीं, श्रद्धा कपूर और राजकुमार की हॉरर कॉमेडी ने दूसरे शनिवार को 'एनिमल', 'गदर 2', 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को पछाड़ दिया है.
श्रद्धा कपूर और राजकुमार की हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' का क्रेज दर्शकों और फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है, जिसका असर दूसरे शनिवार को भी देखने को मिला है. दूसरे वीकेंड पर फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों की ओर रूख किए. 'स्त्री 2' ने दूसरे शनिवार को दर्शकों का दिल जीतते हुए बॉक्स ऑफिस पर 33.80 करोड़ा का कलेक्शन किया.
'स्त्री 2' के आगे ठंडी पड़ी रणबीर कपूर, सनी देओल और SRK की फिल्म
'स्त्री 2' के लिए दूसरा शनिवार ऐतिहासिक रहा. श्रद्धा कपूर की फिल्म ने रिलीज के 10 दिन ताबड़तोड़ कमाई करते हुए रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल, सनी देओल की गदर 2 और शाहरुख खान स्टारर जवान को धूल चटा दी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'स्त्री 2' के दूसरे शनिवार का कलेक्शन रिपोर्ट जारी किया है. नए रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने दूसरे शनिवार यानी 24 अगस्त को ऐतिहासिक शनिवार. 'स्त्री 2' 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी है.