दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हिस्टोरिकल सैटरडे: 'स्त्री 2' ने 'एनिमल', 'गदर 2', 'जवान' को चटाई धूल, 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी श्रद्धा कपूर की फिल्म - Stree 2 Second Saturday Collection - STREE 2 SECOND SATURDAY COLLECTION

Stree 2 Second Saturday Collection: श्रद्धा कपूर-राजकुमार की नई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने सिर्फ 10 दिन में 'एनिमल', 'गदर 2', 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को धूल चटा दी है. आइए जानते हैं कि 'स्त्री 2' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में...

Stree 2 Animal, Gadar 2, Jawan
'स्त्री 2' 'एनिमल', 'गदर 2', 'जवान' का पोस्टर (Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 25, 2024, 1:05 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 1:12 PM IST

मुंबई: अमर कौशिक की निर्देशित नई फिल्म 'स्त्री 2' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए आज, 25 अगस्त को 11 दिन हो गए हैं. रिलीज के 10वें दिन भी सरकटे का आतंक बॉक्स ऑफिस पर छाया रहा. फिल्म ने बीते 10 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इतना ही नहीं, श्रद्धा कपूर और राजकुमार की हॉरर कॉमेडी ने दूसरे शनिवार को 'एनिमल', 'गदर 2', 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को पछाड़ दिया है.

श्रद्धा कपूर और राजकुमार की हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' का क्रेज दर्शकों और फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है, जिसका असर दूसरे शनिवार को भी देखने को मिला है. दूसरे वीकेंड पर फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों की ओर रूख किए. 'स्त्री 2' ने दूसरे शनिवार को दर्शकों का दिल जीतते हुए बॉक्स ऑफिस पर 33.80 करोड़ा का कलेक्शन किया.

'स्त्री 2' के आगे ठंडी पड़ी रणबीर कपूर, सनी देओल और SRK की फिल्म
'स्त्री 2' के लिए दूसरा शनिवार ऐतिहासिक रहा. श्रद्धा कपूर की फिल्म ने रिलीज के 10 दिन ताबड़तोड़ कमाई करते हुए रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल, सनी देओल की गदर 2 और शाहरुख खान स्टारर जवान को धूल चटा दी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'स्त्री 2' के दूसरे शनिवार का कलेक्शन रिपोर्ट जारी किया है. नए रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्त्री 2' ने दूसरे शनिवार यानी 24 अगस्त को ऐतिहासिक शनिवार. 'स्त्री 2' 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी है.

तरण आदर्श के मुताबिक, एनिमल ( 32.47 करोड़ रुपये), गदर 2 (31.07 करोड़ रुपये), जवान (30.10 करोड़ रुपये), बाहुबली 2 हिंदी (26.50 करोड़ रुपये), द कश्मीर फाइल्स (24.80 करोड़ रुपये), पठान (22.50 करोड़ रुपये) और केजीएफ 2 हिंदी (18.25 करोड़ रुपये) के दूसरे शनिवार के टोटल कमाई को पार करके इतिहास रच दिया है.

500 करोड़ के क्लब के लिए तैयार 'स्त्री 2'
तरण आदर्श के मुताबिक, 'स्त्री 2' रविवार/सोमवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है. फिल्म के बढ़ते क्रेज और दर्शकों के असाधारण समर्थन को ध्यान में रखते हुए, 500 करोड़ क्लब में इसका प्रवेश अब निश्चित है. फिल्म ने दूसरे वीक के शुक्रवार को 19.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि दूसरे शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में बंपर बढ़ोतरी देखी गई. 10वें दिन फिल्म ने 33.80 करोड़ रुपये कमाए. 10 दिन के बाद भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 360.90 करोड़ रुपये हो गया है.

'स्त्री 2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
'स्त्री 2' ने रिलीज के 10 दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन की और 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही. श्रद्धा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'स्त्री 2' के 10वें दिन का कलेक्शन शेयर किया है. फिल्म ने दुनियाभर में 505 करोड़ रुपये की कमाई की है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 25, 2024, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details