दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कैंसर की जंग में हिना खान की 'ताकत' बने बॉयफ्रेंड, फोटो में देखें कपल की बॉन्डिंग - Hina Khan - HINA KHAN

Hina Khan: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की फेम एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर की गंभीर बीमारी से जूढ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने कठिन समय में फैंस को अपनी स्ट्रेंथ दिखाई है. ये ताकत कोई और नहीं उनके बॉयफ्रेंड हैं.

Hina Khan
बॉयफ्रेंड संग हिना खान (IANS)

By IANS

Published : Jul 24, 2024, 2:27 PM IST

मुंबई: एक्ट्रेस हिना खान बेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं. इस बीमारी के खिलाफ जंग में फैमिली से लेकर फैंस तक उनके साथ खड़े हैं. उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी. हिना खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मिरर सेल्फी शेयर की. हिना खान और रॉकी दोनों 2014 से डेटिंग कर रहे हैं.

मिरर सेल्फी में कपल एक फैशन आउटलेट के अंदर नजर आ रहे है. दोनों ने ब्लैक कलर की टीशर्ट पहनी हुई है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आप बेस्ट हैं. अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे. मेरी ताकत.'

इससे पहले, रॉकी ने भी हिना के लिए इंस्टा पोस्ट शेयर किया था. 14 जुलाई को किए पोस्ट में रॉकी ने हिना की दो तस्वीरें शेयर की और प्यार भरे नोट में लिखा, 'जब तुम मुस्कुराती हो तो रोशनी तेज हो जाती है. खुश होती हो, तो जिंदगी समझ आती है. जब साथ होती हो, तो मैं ज्यादा जीता हूं. तुम्हारे साथ से ज्यादा कुछ मायने नहीं रखता.'

हिना खान की इंस्टाग्राम स्टोरी (IANS)

कौन है हिना खान का बॉयफ्रेंड रॉकी?
रॉकी पेशे से एक राइटर हैं और फिल्म निर्माण की दुनिया में किस्मत अजमा रहे है. उन्होंने हिना खान के साथ हीरो फिल्म्स के नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी बनाई है.

हिना खान का वर्क फ्रंट
हिना खान ने साल 2009 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने 'अक्षरा' का किरदार निभाया, जो घर-घर में काफी पसंद किया गया. उन्होंने 'हैक्ड', 'स्मार्टफोन', 'लाइन्स', 'विशलिस्ट' और 'अनलॉक' जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा, 'डैमेज्ड 2', 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8', 'बिग बॉस 11', 'कसौटी जिंदगी की' और 'नागिन 5' का हिस्सा भी रही हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details