मुंबई:ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही टीवी स्टार हिना खान अपनी सेहत के बारे में एक-एक पोस्ट करके अपनी तबीयत के बारे में सबको अपडेट कर रही है. शनिवार को एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. जो उनकी कीमोथेरेपी के बाद की हैं. उन्होंने ट्रीटमेंट के बाद अपना हेयरकट करवाया और उसके साथ अपनी तस्वीरें शेयर कीं और उनके साथ इमोशनल कैप्शन भी लिखा. जिन पर फैंस ने कमेंट सेक्शन हिना को फाइटर कहा और उनकी हिम्मत बंधाई.
ये मेरे निशान हैं, मैं उन्हें प्यार से गले लगाती हूं-हिना खान
तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'इस तस्वीर में आपको क्या दिख रहा है? मेरे शरीर पर निशान या मेरी आंखों में उम्मीद? निशान मेरे हैं, मैं उन्हें प्यार से गले लगाती हूँ क्योंकि ये मेरे आगे बढ़ने का संकेत है जिसकी मैं हकदार हूं. मेरी आंखों में उम्मीद ही मेरा असली प्रतिबिंब है, मैं सुरंग के आखिर में भी रोशनी देख सकती हूं. मैं अपनी बीमारी से उबर रही हूं और मैं आपके लिए भी प्रार्थना कर रही हूँ'.