मुंबई: देशभर में आज, 17 अप्रैल को राम नवमी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस पवित्र त्योहार की धूम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में भी देखने को मिल रही है. बॉलीवुड के मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को राम नवमी की बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं.
हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अयोध्या के राम मंदिर से रामलला की तस्वीर साझा की है और कैप्शन में सबके लिए प्रार्थना करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आज राम नवमी है आइए हम सभी शांति और समृद्धि और अपने गौरवशाली राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना करें.'
जैकी श्रॉफ ने भी 22 जनवरी 2024 के दिन को याद किया है. अयोध्या में राम की सेवा में जो उन्होंने पल बिताए थे, उन पलों को साझा करते हुए उन्होंने अपने चाहने वालों को राम नवमी की बधाइयां दी हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'सियावर राम चंद्र की जय राम नवमी की सभी को शुभकामनाएं'.