दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हैरी पॉटर के 'मैलफॉय' हंसल मेहता की गांधी में आएंगे नजर, ये हॉलीवुड स्टार्स भी हुए शामिल - Hansal Mehta Gandhi - HANSAL MEHTA GANDHI

Hansal Mehta's Gandhi: हैरी पॉटर स्टार टॉम फेल्टन जल्द ही 'गांधी' नामक एक वेब सीरीज में दिखाई देंगे. जिसका निर्देशन हंसल मेहता करेंगे.

Hansal Mehta
हंसल मेहता (Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 2, 2024, 10:00 PM IST

मुंबई:ब्रिटिश स्टार टॉम फेल्टन, जिन्हें वर्ल्ड फेमस हैरी पॉटर फिल्मों में ड्रेको मालफॉय के रोल के लिए जाने जाते हैं. वे अब जल्द ही इंडियन निर्देशक हंसल मेहता की वेब सीरीज गांधी में दिखाई देंगे. फेल्टन मेहता के साथ ही कई हॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस के साथ मेहता की वेब सीरीज में नजर आएंगे. यह रामचन्द्र गुहा की किताब 'इंडिया आफ्टर गांधी, गांधी बिफोर इंडिया' पर आधारित है. जिसमें प्रतीक गांधी, लिब्बी माई, मौली राइट, राल्फ एडेनियि, जेम्स मरे, लिंडन अलेक्जेंडर, जोनो डेविस और साइमन लेनन जैसे कलाकार शामिल हैं.

हंसल मेहता ने ऑफिशियली किया अनाउंस

हंसल मेहता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर टॉम का पोस्ट शेयर किया और कैप्शन लिखा, 'टैलेंटेड कलाकारों के साथ एक शानदार कहानी! हम अपनी शूटिंग में बिजी हैं. इसमें टॉम फेल्टन, लिब्बी माई, मौली राइट, राल्फ, एडेनियि, जेम्स मरे, लिंडन अलेक्जेंडर, जोनो डेविस, साइमन लेनन का निर्देशन करने के लिए रोमांचित हूं. गांधी को अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.

मेहता की सबसे हालिया रिलीज सीरीज में 'स्कूप' और सोनीलिव की 'स्कैम 2003' शामिल है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. 'स्कैम 2003', 'स्कैम 1992' की सीक्वल है. वहीं स्कूप को कई इंटरनेशनल फेस्टिवल में दिखाया गया है. वहीं इसे दर्शकों और फैंस का खूब प्यार मिला. हंसल की अपकमिंग फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' है जिसमें करीना कपूर खान लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details