दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हरभजन सिंह बड़े पर्दे पर फिर मचाएंगे धमाल, इस फिल्म में आएंगे नजर - HARBHAJAN SINGH FILM SAVIOR

हरभजन सिंह ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर किया है और फिल्म को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया है.

Harbhajan Singh
हरभजन सिंह (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 5, 2024, 7:57 PM IST

मुंबई:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया है. जीहां वे फिर से बड़े पर्दे पर फिर धमाका करने वाले हैं, उन्होंने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी. इससे उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. पूर्व ऑफ स्पिनर और कमेंटेटर ने अपने फैंस को एक बार फिर खुशी से झूमने का मौका दिया है. पंजाब के 44 वर्षीय हरभजन अब एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.

इस फिल्म में नजर आएंगे हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर फिल्म को पोस्टर शेयर किया और लिखा, 'निर्देशक जॉन और उनकी टीम के साथ एक बार फिर काम करने को लेकर उत्साहित हूं, यह फिल्म सभी के लिए एक बेहतरीन एंटरटेनर होगी तैयार हो जाइए'. बता दें फिल्म का नाम है सेवियर (Savior) और इस फिल्म में हरभजन एक डॉक्टर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म में उनका नाम डॉ. जेम्स मल्होत्रा है. हालांक फिल्म के बारे में और जानकारी सामने नहीं आई है कि यह कब रिलीज होगी, जल्द ही अपडेट मिलने की उम्मीद है.

हरभजन सिंह का एक्टिंग करियर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह घरेलू टी20 लीग में चेन्नई के लिए खेलते हुए तमिल दर्शकों के बीच एक पसंदीदा स्टार बन गए. हरभजन सिंह ने कई तमिल कविताएं भी लिखीं. इसके बाद हरभजन सिंह को तमिल फिल्मों में काम करने के ऑफर मिले और उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से कॉलीवुड दर्शकों का दिल जीत लिया. ये फिल्म उनके तमिल फैंस के लिए एक तोहफा है बता दें यह एक साइको थ्रिलर फिल्म है.

हरभजन सिंह ने हिंदी फिल्मों में कुछ स्पेशल अपीयरेंस के साथ एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद हरभजन सिंह ने तमिल फिल्म 'फ्रेंडशिप' में लीड रोल प्ले किया. जिसे जॉन पॉल राज और शाम सूर्या ने निर्देशित किया था. हरभजन सिंह ने तमिल फिल्म 'डिक्कीलोना' में भी स्पेशल रोल प्ले किया था. जिसमें संथानम लीड रोल में थे.

हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर

हरभजन सिंह ने भारत की ओर से 236 वनडे और 103 टेस्ट और 28 टी20 मैच खेले हैं. उनको टर्बनेटर के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 269 विकेट चटकाए हैं. भज्जी टी20 में भी 25 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. टेस्ट में उनके नाम 2 शतक दर्ज हैं. वो बल्ले के साथ 3000 से ज्यादा रन भी बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details