मुंबई: प्रियंका चोपड़ा 18 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं. 18 साल की उम्र में साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. इस अचीवमेंट के बाद ही उन्हें फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए. उन्होंने तमिल फिल्म 'थमिजान' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. फिर उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ से बॉलीवुड में एंट्री की. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल और प्रीति जिंटा नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. लेकिन इस फिल्म के बाद उन्होंने कई ऐसी फिल्में दी जो हिट नहीं बल्कि सुपरहिट रहीं.
प्रियंका ने बॉलीवुड डेब्यू के 3 साल के अंदर कई सुपरहिट फिल्में दी. इसमें 'अंदाज', 'मुझसे शादी करोगी', 'ऐतराज', 'डॉन' और 'कृष' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार समेत कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. 2015 तक प्रियंका ने लगातार बॉलीवुड फिल्में कीं. उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में ज्यादा ध्यान नहीं दिया. हालांकि वह आज भी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. वह अब 'देसी गर्ल' नहीं, बल्कि ग्लोबल स्टार हैं. बॉलीवुड में पैर जमाने के बाद वह हॉलीवुड में अपना करियर बना रही हैं. हॉलीवुड में काम किए उन्हें 5 साल हो गए हैं
साल 2015 में प्रियंका ने अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' से हॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस शो में उन्होंने एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरिश की भूमिका निभाई थी. 'क्वांटिको' ने प्रियंका को हॉलीवुड में पैर जमाने का मौका दिया. इस शो के बाद उन्हें दूसरी हॉलीवुड फिल्में भी ऑफर हुईं. उन्होंने 'बेवॉच' में ड्वेन जॉनसन (द रॉक) और जैक एफ्रॉन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया. इसमें वह विलेन के किरदार में नजर आई थीं.
'इजन्ट इट रोमांटिक' (2019)
प्रियंका ने फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' (2019) में इसाबेल की भूमिका निभाई थी. यह एक सपोर्टिंग रोल था. इस फिल्म को डायरेक्ट टोड स्ट्रॉस-शूलसन ने किया था.
'द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस'
इसके बाद प्रियंका ने 2021 में 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस' नजर आई थी. इसमें सती की भूमिका निभाई. यह फिल्म 22 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.