दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

50 साल के हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, 'नवाज' के होमटाउन में वंचित बच्चों ने कुछ इस अंदाज में मनाया बर्थडे - Happy Birthday Nawazuddin Siddiqui - HAPPY BIRTHDAY NAWAZUDDIN SIDDIQUI

Happy Birthday Nawazuddin Siddiqui: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आज 50वां जन्मदिन है. एक्टर के खास दिन पर उनके गृहनगर बुढ़ाना (उत्तर प्रदेश) के वंचित बच्चों ने 50वां जन्मदिन मनाया है.

Nawazuddin Siddiqui
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (@nawazuddin._siddiqui instagram)

By IANS

Published : May 19, 2024, 2:32 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज 19 मई को जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज वे 50 साल के हो गए हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छोटे से कस्बे बुढ़ाना में हुआ. एक्टर के जन्मदिन के मौके पर 'लिहाज फाउंडेशन' ने बुढ़ाना में हजारों वंचित बच्चों को खाना खिलाया और बेहद सादगी से उनका जन्मदिन मनाया.

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फेम एक्टर कभी भी अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं. हालांकि, इस बार फाउंडेशन के अध्यक्ष फैजुद्दीन सिद्दीकी ने एक्टर का जन्मदिन वंचित बच्चों के साथ मनाया. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र नवाजुद्दीन ने हिंदी सिनेमा में अपनी यात्रा छोटी भूमिकाओं से शुरू की. उन्हें पहली बार 1999 में आई फिल्म 'सरफरोश' में देखा गया था. उनकी लीड रोल के तौर पर 2012 में प्रशांत भार्गव की फिल्म 'पतंग' थी.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्मदिन मनाते वंचित बच्चें (IANS)

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित नवाजुद्दीन को बाद में 'ब्लैक फ्राइडे', 'कहानी', 'रमन राघव 2.0', 'द लंचबॉक्स', 'बदलापुर', 'बजरंगी भाईजान', 'मांझी-द माउंटेन मैन', 'मंटो', 'ठाकरे' और 'हड्डी' जैसी फिल्मों में देखा गया.

उन्होंने डिजिटल स्पेस में 'सेक्रेड गेम्स' और ब्रिटिश 'मैकमाफिया' जैसे शो में भी काम किया है. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो नवाजुद्दीन जल्द ही क्राइम थ्रिलर 'सेक्शन 108' और 'नूरानी चेहरा' में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

श्रीलंका में 'सैंधव' की शूटिंग के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ हुआ बड़ा कांड, जानें क्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details