दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Happy Birthday Jeetendra: शोभा कपूर से पहले इस हसीना से शादी करना चाहते थे 'जंपिंग जैक' जितेंद्र - Happy Birthday Jeetendra - HAPPY BIRTHDAY JEETENDRA

Happy Birthday Jeetendra: 'जंपिंग जैक' जितेंद्र का आज (7 अप्रैल) 82वां जन्मदिन है. इस खास दिन पर हम हैंडसम एक्टर के अफेयर्स के बारे में जानेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 7, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 3:33 PM IST

मुंबई: जितेंद्र, जिन्हें प्यार से जीतू जी के नाम से जाना जाता है, हिंदी सिनेमा के एक ऐसे एक्टर हैं, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. 70 और 80 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर राज करते हुए उन्होंने कई लोगों के दिलों की धड़कनों को धड़काया है. चाहे उनका डैसिंग लुक हो, उनका डांस हो या फिर उनकी एक्टिंग, हर एक्ट्रेस उनके साथ बड़े पर्दे पर चमकना चाहती थीं. वहीं, कुछ ऐसी भी हसीनाएं थी, जिनके साथ एक्टर ना सिर्फ फिल्में करना चाहते थे, बल्कि उनके साथ पूरी जिंदगी भी बिताना चाहते थें. अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड से शादी करने की चाहत से लेकर एक मशहूर एक्ट्रेस के साथ अफेयर तक, उनकी पर्सनल लाइफ की कहानियां फेमस हैं. तो चलिए 'जंपिंग जैक' के डायमंड जुबली के अवसर पर नजर डालते हैं उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों पर...

जितेंद्र ने वी शांताराम की फिल्म नवरंग से जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मी करियर की शुरुआत की और 'फर्ज', 'हमजोली', 'तोहफा', 'कारवां', 'हिम्मतवाला', 'धरम वीर' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जितेंद्र की पहली मुलाकात शोभा सिप्पी से हुई. हालांकि उस समय दोनों के बीच पहली नजर का प्यार नहीं था. शोभा उस समय 14 साल की थी. जो आज उनकी अर्धांगिनी हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो पिता की मौत के बाद जितेंद्र पर परिवार की जिम्मेदारियां आ गई और वे अपने काम में व्यस्त हो गए. वहीं, शोभा भी एयर होस्टेस बन गई. इस बीच फिल्म 'बेचारा' के सेट पर 'जंपिंग जैक' की मुलाकात रेखा से हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. फिल्म में इस जोड़ी को काफी पसंद किया गया, जिसके बाद उन्हें फिर से अनोखी अदा में कास्ट किया गया. खबरों के अनुसार, जितेंद्र शोभा का साथ नहीं छोड़ना चाहते थे. यहीं वजह थी कि उनके और रेखा के बीच मनमोटाव शुरू हो गया, जिसके बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.

रेखा के बाद जितेंद्र का नाम हेमा मालिनी से जोड़ा जाने लगा था. हालांकि हेमा उस समय धर्मेंद को पसंद करती थीं. खबर थी कि हेमा मालिन की वजह से उन्हें एक फिल्म से भी बाहर कर दिया गया था.

जितेंद्र से शादी करवानी चाहती थीं हेमा मालिनी की मां
हेमा मालिनी की किताब 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' के अनुसार, दोनों के बीच कभी प्यार नहीं था, लेकिन उनके माता-पिता चाहते थे कि वे शादी कर लें. हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती खुद चाहती थी कि उनकी बेटी धर्मेंद्र से शादी न करके जितेंद्र से करें. इतना ही नहीं, उन्होंने हेमा की शादी जितेंद्र से फिक्स भी कर दी थी.

हेमा मालिनी के बॉयफ्रेंड ने तुड़वाई शादी
जितेंद्र और हेमा चेन्नई में शादी के बंधन में बंधने वाले ही थे, कि धर्मेंद्र जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा को लेकर पहुंचें और ये शादी रुकवा दी. खबरों की मानें तो शोभा से शादी के बाद उनका नाम श्रीदेवी और जया प्रदा से भी जुड़ा था.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 7, 2024, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details