हैदराबाद: बॉलीवुड के हैंडसम हंक, कृष, ग्रीक गॉड जैसे कई नामों से मशहूर ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. ऋतिक रोशन दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर्स में शुमार हैं इसके साथ ही वे बेहतरीन एक्टर और डांसर भी है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कहो ना प्यार है से की थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म थी. इन फिल्मों में से कई में उन्होंने आईकॉनिक रोल्स भी प्ले किये जिन्हें दर्शक आज भी पसंद करते हैं. यहां तक कि उनकी फिल्म कृष से उन्हें भारत का पहला सुपरहीरो होने का टैग भी मिल चुका है. आइए जानते हैं उनके 5 आईकॉनिक रोल के बारे में.
1. कोई... मिल गया
2003 में रिलीज हुई फिल्म कोई...मिल गया में ऋतिक ने एक ऐसे बच्चे की भूमिका निभाई जो मानसिक रुप से कमजोर होता है और दुनिया में अपनी पहचान बनाने का संघर्ष करता है. हालांकि बाद में एक अनोखा दोस्त (एलियन) मिलने के बाद वह ठीक हो जाते हैं. लेकिन जिस तरह उन्होंने ये किरदार निभाया वह आज भी यादगार है.
2. जोधा-अकबर
हीस्टोरिकल फिल्म जोधा अकबर में ऋतिक ने मुगल बादशाह अकबर का किरदार निभाया. इसमें उनके साथ ऐश्वर्या राय थीं जिन्होंने जोधा का रोल प्ले किया. ऋतिक ने इस किरदार को काफी शिद्दत ने निभाया उन्हें अकबर के अपीयरेंस में लोगों ने खूब पसंद किया और आज भी यह फिल्म हिस्टोरिकल फिल्में पसंद करने वालों की लिस्ट में जगह बनाए हुए है.
3. कृष