दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कोई मिल गया' से 'कृष' तक, ऋतिक रोशन ने इन 5 आईकॉनिक किरदारों से मचाई 'धूम', जरूर देखें ये फिल्में - HAPPY BIRTHDAY HRITHIK

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन की वो 5 फिल्में जिनमें उन्होंने आईकॉनिक रोल प्ले किए.

Hrithik Roshan
ऋतिक रोशन (Film Posters)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 16 hours ago

हैदराबाद: बॉलीवुड के हैंडसम हंक, कृष, ग्रीक गॉड जैसे कई नामों से मशहूर ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. ऋतिक रोशन दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर्स में शुमार हैं इसके साथ ही वे बेहतरीन एक्टर और डांसर भी है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कहो ना प्यार है से की थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म थी. इन फिल्मों में से कई में उन्होंने आईकॉनिक रोल्स भी प्ले किये जिन्हें दर्शक आज भी पसंद करते हैं. यहां तक कि उनकी फिल्म कृष से उन्हें भारत का पहला सुपरहीरो होने का टैग भी मिल चुका है. आइए जानते हैं उनके 5 आईकॉनिक रोल के बारे में.

1. कोई... मिल गया

2003 में रिलीज हुई फिल्म कोई...मिल गया में ऋतिक ने एक ऐसे बच्चे की भूमिका निभाई जो मानसिक रुप से कमजोर होता है और दुनिया में अपनी पहचान बनाने का संघर्ष करता है. हालांकि बाद में एक अनोखा दोस्त (एलियन) मिलने के बाद वह ठीक हो जाते हैं. लेकिन जिस तरह उन्होंने ये किरदार निभाया वह आज भी यादगार है.

2. जोधा-अकबर

हीस्टोरिकल फिल्म जोधा अकबर में ऋतिक ने मुगल बादशाह अकबर का किरदार निभाया. इसमें उनके साथ ऐश्वर्या राय थीं जिन्होंने जोधा का रोल प्ले किया. ऋतिक ने इस किरदार को काफी शिद्दत ने निभाया उन्हें अकबर के अपीयरेंस में लोगों ने खूब पसंद किया और आज भी यह फिल्म हिस्टोरिकल फिल्में पसंद करने वालों की लिस्ट में जगह बनाए हुए है.

3. कृष

कृष में कोई... मिल गया के आगे की कहानी ही दिखाई गई है लेकिन इस फिल्म में ऋतिक का किरदार काफी एडवांस हो जाता है. इस फिल्म में ऋतिक एक सुपरहीरो का किरदार निभाते हैं जो बड़ी-बड़ी मंजिलों को कूदकर पार कर सकता है. वह अपनी इन शक्तियों का इस्तेमाल लोगों की भलाई के लिए करता है. इसके बाद कृष 3 में भी ऋतिक सुपरहीरो का रोल प्ले करते हैं. इस फिल्म से ऋतिक को भारत का पहला सुपरहीरो होने का टैग मिल गया.

4. लक्ष्य

लक्ष्य में ऋतिक ने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया है जिसमें काफी बचपना भरा होता है जो गैरजिम्मेदार होता है. लेकिन वह सेना में भर्ती होने के बाद एकदम बदल जाता है और बैटल फील्ड पर लीडर बन जाता है. ऋतिक की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था खासकर उनके वर्दी में अपीयरेंस को काफी सराहना मिली थी. लक्ष्य 2004 में रिलीज हुई थी.

5. धूम 2

धूम 2 में ऋतिक रोशन एक चोर होते हैं जिसमें वे एक से बढ़कर एक कीमती चीजों की चोरी करते हैं और इसमें पुलिस उनके पीछे हाथ धोकर पड़ी रहती है. लेकिन ऋतिक उनकी पकड़ में नहीं आते हैं. दिलचस्प बात ये है कि चोरी के लिए ऋतिक कई तरह के ट्रांजिशन करते हैं जो काफी बेहतरीन होते हैं. ऋतिक को इस फिल्म के लिए काफी सराहना मिली थी. उनके साथ इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु, उदय चोपड़ा जैसे कलाकारों ने काम किया है.

यह भी पढ़ें:

  • 'कहो ना...प्यार है' बर्थडे से पहले ऋतिक रोशन का फैंस को बड़ा तोहफा, 25 साल बाद री-रिलीज हो रही मास्टरपीस फिल्म - KAHO NAA PYAAR HAI RE RELEASE

ABOUT THE AUTHOR

...view details