मुंबई: बॉलीवुड में एक्टिंग के दम पर सबको दिवाना बनाने वाली भूमि पेडनेकर इस साल अपना 35 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत वाईआरएफ बैनर की फिल्म दम लगाके हईशा से की थी जिसमें उन्होंने एक ऐसी लड़की का रोल प्ले किया था जो अपने वजन को लेकर परेशान होती है और उसे नेगेटिविटी का सामना करना पड़ता है. इस किरदार के लिए भूमि को खूब तारीफ मिली थी. इसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना ने स्क्रीन शेयर की थी. आज भूमि बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. लेकिन उनका मन राजनीति में जाने का भी है. आज उनके जन्मदिन पर आइए हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ और अनकही और रोचक बातें.
एक्ट्रेस बनने से पहले यह काम करती थी भूमि
वैसे तो भूमि ने यशराज बैनर की फिल्म दम लगा के हईशा से अपने करियर की शुरुआत की लेकिन इसके पहले भूमि यशराज फिल्म्स की ही कास्टिंग डायरेक्टर शानू की असिस्टेंट के तौर पर काम चुकी हैं.
भूमि करना चाहती हैं राजनीति जॉइन?
भूमि पेडनेकर फिलहाल बॉलीवुड की सफलतम एक्ट्रेसेस में से एक हैं. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वे पॉलिटिक्स में भी दिलचस्पी रखती हैं. वैसे ये बहुत कम लोग जानते हैं कि भूमि का बैकग्राउंड पॉलिटिकल ही रहा है. दरअसल भूमि के पिता स्वर्गीय सतीश पेडनेकर एक राजनेता थे, जो महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर और लेबर मिनिस्टर जैसे पदों पर रहे हैं.