दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार के बर्थडे पर बी-टाउन सेलेब्स ने लुटाया प्यार, करीना और टाइगर समेत इन स्टार्स ने भेजी बधाई - Happy Birthday Akshay Kumar - HAPPY BIRTHDAY AKSHAY KUMAR

Happy Birthday Akshay Kumar: आज 9 सितंबर को अक्षय कुमार अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड के सितारों का उन पर खूब प्यार उमड़ रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के बर्थडे पर उन्हें शुभकामनाएं भेजीं.

Akshay Kumar Birthday
अक्षय कुमार बर्थडे (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 9, 2024, 2:57 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का आज 9 सितंबर को बर्थडे हैं वे इस साल अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर बी टाउन से उन्हें खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं. करीना कपूर खान से लेकर टाइगर श्रॉफ तक बॉलीवुड के कई सेलेब्स उन्हें विश कर रहे हैं. वहीं फैंस भी उनके जन्मदिन पर इस बार ज्यादा एक्साइटेड हैं क्योंकि अक्षय ने इस खास मौके पर अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म अनाउंस की है जिसका नाम 'भूत-बंगला' है.

करीना कपूर खान ने अक्षय को स्पेशल तरीके से किया विश (Instagram)
टाइगर श्रॉफ ने अक्षय को विश किया बर्थडे (Instagram)
वाणी कपूर ने अक्षय के साथ शेयर की तस्वीर (Instagram)

करीना-टाइगर समेत इन स्टार्स ने अक्षय को किया विश

अक्षय कुमार के इस खास दिन पर करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनके साथ एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की और लिखा- हैप्पी बर्थडे अक्की, लव यू लोट्स. दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ ने बहुत ही प्यारी पोस्ट के साथ अक्षय कुमार को विशेज भेजीं. उन्होंने अक्षय के साथ एक डैशिंग पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा- तेरे पीछे तेरा यार खड़ा, हैप्पी बर्थडे पाजी. एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी खिलाड़ी कुमार के साथ सोशल मीडिया पर प्यारी सी तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों मुस्कुरा रहे हैं. रकुल प्रीत सिंह ने लिखा- हैप्पी बर्थडे अक्षय सर, आपका आने वाला साल खुशियों से भरा रहे और आप खूब तरक्की करो. इनके साथ वाणी कपूर ने भी अक्षय के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की.

सोनम कपूर ने अक्षय को विश किया बर्थडे (Instagram)
रकुल प्रीत सिंह का अक्षय के लिए पोस्ट (Instagram)

बर्थडे पर अक्षय ने की फिल्म अनाउंस

इधर, अक्षय कुमार ने भी अपने फैंस को अपने बर्थडे पर सुनहरा तोहफा दिया है. अक्षय कुमार ने आज 9 सितंबर को अपनी नई हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल बंगला का एलान करके फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी. इसी के साथ फिल्म भूत बंगला का एक मजेदार पोस्टर भी सामने आया है. भूत बंगला को प्रियदर्शन बनाने जा रहे हैं जिनके साथ अक्षय कुमार ने फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया की थी. बता दें, भूत बंगला को बालाजी टेलीफिल्म्स और कैप ऑफ गुड्स फिल्म्स मिलकर बना रहे हैं. फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी, लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details