मुंबई:आमिर खान, हिंदी सिनेमा के एक ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया है. इनमें से कुछ ऐसी भी फिल्में हैं, जो हमारे समाज को बड़ी सीख दे गई है. एक्टर की असाधारण अभिनय क्षमता ने उन्हें 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' का खिताब दिलाया है. चाहे आपको कयामत से कयामत तक के माध्यम से प्यार में पड़ना सिखाना हो या फिर 3 इडियट्स के जरिए यूथ को बड़ा मैसेज देना हो, आमिर खान का करियर उनकी बहुमुखी प्रतिभा, समर्पण, जुनून और प्रतिभा से भरा हुआ है. आज, 14 मार्च को आमिर आज 59 साल के हो गए हैं और 59 साल की उम्र में भी वे फैंस और दर्शकों एंटरटेन करना नहीं भूलते हैं.
आज, आमिर खान का 59वां जन्मदिन है. उनके 59वें जन्मदिन पर उनके उन मोरल बेस्ड मूवीज पर नजर डालेंगे, जो आज भी हताश हुए लोगों को प्रेरित करती हैं.
3 इडियट्स (2009)
2009 में रिलीज हुई राजकुमारी हिरानी की फिल्म '3 इडियट्स' आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है. फिल्म में आमिर खान के अलावा आर. माधवन और शरमन जोशी भी हैं. फिल्म में करीना कपूर ने लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई थी. कॉमेडी ड्रामा में आमिर खान 'रैंचो' की भूमिका में नजर आएं. 55 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने लगभग 460 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
पीके (2014)
समाज में फैले अंधविश्वास को दूर करने के लिए राजकुमार हिरानी ने एक बार फिर आमिर खान के साथ हाथ मिलाया. उन्होंने 2014 में फिल्म 'पीके' के लिए आमिर खान को असाइन किया. आमिर खान के इस फिल्म ने समाज को एक बड़ा मैसेज दिया और अंधविश्वास को दूर करने की कोशिश की. फिल्म में आमिर खान के साथ अनुष्का शर्मा अहम भूमिका में दिखी थी. इसके अलावा दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और बोमन ईरानी जैसे कलाकार भी हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 337 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.