दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हैप्पी बर्थडे आमिर खान: नैतिकता का पाठ पढ़ा गईं 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' की ये 5 फिल्में, आपने कौन-सी देखी? - Happy Birthday Aamir Khan

Happy Birthday Aamir Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान का आज जन्मदिन है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिसमें से कई फिल्में मोरल बेस्ड हैं. चलिए एक नजर डालते हैं आमिर की मोरल बेस्ड फिल्मों पर...

Aamir Khan
(आमिर खान फाइल फोटो- आईएएनएस)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 14, 2024, 10:23 AM IST

Updated : Mar 14, 2024, 10:30 AM IST

मुंबई:आमिर खान, हिंदी सिनेमा के एक ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया है. इनमें से कुछ ऐसी भी फिल्में हैं, जो हमारे समाज को बड़ी सीख दे गई है. एक्टर की असाधारण अभिनय क्षमता ने उन्हें 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' का खिताब दिलाया है. चाहे आपको कयामत से कयामत तक के माध्यम से प्यार में पड़ना सिखाना हो या फिर 3 इडियट्स के जरिए यूथ को बड़ा मैसेज देना हो, आमिर खान का करियर उनकी बहुमुखी प्रतिभा, समर्पण, जुनून और प्रतिभा से भरा हुआ है. आज, 14 मार्च को आमिर आज 59 साल के हो गए हैं और 59 साल की उम्र में भी वे फैंस और दर्शकों एंटरटेन करना नहीं भूलते हैं.

आज, आमिर खान का 59वां जन्मदिन है. उनके 59वें जन्मदिन पर उनके उन मोरल बेस्ड मूवीज पर नजर डालेंगे, जो आज भी हताश हुए लोगों को प्रेरित करती हैं.

3 इडियट्स (2009)
2009 में रिलीज हुई राजकुमारी हिरानी की फिल्म '3 इडियट्स' आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है. फिल्म में आमिर खान के अलावा आर. माधवन और शरमन जोशी भी हैं. फिल्म में करीना कपूर ने लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाई थी. कॉमेडी ड्रामा में आमिर खान 'रैंचो' की भूमिका में नजर आएं. 55 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने लगभग 460 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

पीके (2014)
समाज में फैले अंधविश्वास को दूर करने के लिए राजकुमार हिरानी ने एक बार फिर आमिर खान के साथ हाथ मिलाया. उन्होंने 2014 में फिल्म 'पीके' के लिए आमिर खान को असाइन किया. आमिर खान के इस फिल्म ने समाज को एक बड़ा मैसेज दिया और अंधविश्वास को दूर करने की कोशिश की. फिल्म में आमिर खान के साथ अनुष्का शर्मा अहम भूमिका में दिखी थी. इसके अलावा दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और बोमन ईरानी जैसे कलाकार भी हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 337 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

दंगल (2016)
2016 में डायरेक्टर नितेश तिवारी ने स्पोर्ट ड्रामा 'दंगल' के लिए आमिर खान को चुना. इस फिल्म में आमिर खान का नया अवतार देखने को मिला. फिल्म में वे ओलंपिक कोच महावीर सिंह फोगाट, जो कि कॉमेनवेल्थ की पहली गोल्ड मेडलिस्ट गीता फोगाट के पिता हैं, की भूमिका में दिखें. फिल्म में आमिर खान के साथ फातिमा सना शेख, साक्षी तंवर, जायरा वसीम, सान्या मल्होत्रा और सुहानी भटनागर हैं. इसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1968.03 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड बनाया है, जिसे आज तक किसी ने नहीं तोड़ पाया है.

तारे जमीन पर (2007)
'तारे जमीन पर' में आमिर खान ने ना सिर्फ एक्टिंग की है, बल्कि इसे डायरेक्ट भी किया है. वे फिल्म के प्रोड्यूसर भी रहे हैं. फिल्म में वे एक टीचर की भूमिका निभाते नजर आए हैं. वहीं, दर्शील सफारी ने छोटे ईशान अवस्थी की भूमिका निभाई है. फिल्म ने पैरेंट्स और टीचर्स को एक बड़ा मैसेज दिया है कि बच्चों के लिए पढ़ाई को कैसे इंटरेस्टिंग बनाया जाए, जिससे उनका मन पढ़ाई में लगा रहा. इतना ही नहीं फिल्म में बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव को भी दिखाया गया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 98.48 करोड़ की कमाई की थी.

लगान (2001)
'लगान: वन्स अपॉन ए टाइम इन इंडिया' आमिर खान की देशभक्ति फिल्मों में से एक है. यह एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है, जिसे आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म अपने समय की सबसे महंगी फिल्म रही है. यह फिल्म 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. फिल्म में कई हॉलीवुड के सितारे ब्रिटिश के किरदार में नजर आए थे. फिल्म ने दुनिया भर में 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Mar 14, 2024, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details