दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये कमाने में थकी थलापति विजय की 'गोट', हफ्तेभर में हुआ इतना कलेक्शन - GOAT box office Week 1 collection - GOAT BOX OFFICE WEEK 1 COLLECTION

GOAT box office Week 1 collection : थलापति विजय की फिल्म गोट ने बॉक्स ऑफिस पर अपना एक हफ्ता पूरा कर लिया है. फिल्म 200 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है.

GOAT box office Week 1 collection
गोट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 12, 2024, 10:46 AM IST

हैदराबाद : थलापति विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म GOAT (The Greatest of All Time) ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है. फिल्म गोट बीती 5 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी. फिल्म गोट ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन कुछ ही अंतर से इंडिया में 200 करोड़ रुपये कमाने से चूक गई है. गोट ने अपने पहले हफ्ते में कितना कलेक्शन किया है और फिल्म ने सातवें दिन कितनी कमाई की है . आइए जानते हैं.

गॉटकी 7वें दिन की कमाई

बता दें, गोट ने वर्ल्डवाइड 126 करोड़ रुपये से खाता खोला था. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 7वें दिन इंडिया में 8 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. गोट का यह अब का सबसे कम दैनिक कलेक्शन है, वहीं, वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आ सकती है. गोट का कुल घरेलू नेट कलेक्शन 170.75 करोड़ रुपये का हो गया है.

इंडिया मेंगोटकी डे वाइज कमाई

डे 1- 44 करोड़ रुपये

डे 2 - 25.5 करोड़ रुपये

डे 3- 33.5 करोड़ रुपये

डे 4- 34 करोड़ रुपये

डे 5 - 14.75 करोड़ रुपये

डे 6-11 करोड़ रुपये

डे 7- 8 करोड़ रुपये

पहले हफ्ते हुई कुल कमाई - 170.75 करोड़ रुपये

वहीं,गोट ने अपने घर तमिलनाडू में अभी भी कब्जा जमाया हुआ है. तमिलनाडू में फिल्म का ऑक्यपेंसी रेट 27.80 फीसदी दर्ज हुआ है. इवनिंग शो में 37.86 फीसदी और नाइट शो में 30.99 फीसदी ऑक्यूपेंसी शेयर रेट है. बत दें, फिल्म अब भारत में 200 करोड़ रुपये के आंकडे़ की ओर बढ़ रही है.

गोटके बारे में

विजय की फिल्म को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 380 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी है. फिल्म में विजय के साथ प्रशांत और प्रभुदेवा जैसे एक्टर भी हैं.

ये भी पढे़ं :

OTT पर रिलीज होगा 'थलापति' विजय की 'GOAT' का अनकट वर्जन, जानें क्या बोले फिल्म के डायरेक्टर - GOAT On OTT

बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन धड़ाम हुई 'थलापति' विजय की GOAT, पहले सोमवार आधी हुई कमाई - GOAT box office day 5


ABOUT THE AUTHOR

...view details