तमिलनाडु में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली तीसरी फिल्म बनने जा रही है थलपित विजय की 'GOAT' - GOAT Box Office Collection Day 10 - GOAT BOX OFFICE COLLECTION DAY 10
GOAT Box Office Collection Day 10 : 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) रिलीज के दूसरे सप्ताह में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं. आइए जानते हैं गोट के 10वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में ....
हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की नई फिल्म' द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने से बस कुछ ही कदम दूर है. यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में बड़े पैमाने पर बेसब्री से इंतजार के बीच रिलीज हुई. 44 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म ने पहले वीकेंड के बाद अपने दूसरे सप्ताह में सफलतापूर्वक चल रही है.
विजय की फिल्म ने दूसरे सप्ताह भी अपनी स्क्रीन पर अच्छी पकड़ बनाए रखी है. एक्शन एंटरटेनर ने अपने दूसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. सैकनिल्क के अनुसार, 'गोट' ने 10वें दिन तमिलनाडु में 10 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. 10 दिनों के बाद, होम स्टेट में फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 162 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
फिल्म ने पहले हफ्ते 178 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसमें तमिल का 156.4 करोड़, हिंदी का 11.3 करोड़ और तेलुगु में 10.3 करोड़ रुपये का योगदान रहा. 9वें दिन, फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपये (तमिल: 6.25 करोड़, हिंदी: 40 लाख और तेलुगु: 10 लाख रुपये) कमाए. वहीं, 10वें दिन, शुरुआती अनुमानों के अनुसार इसने 9वें दिन की अपेक्षा 10वें दिन अच्छा कमाई की है. दूसरे शनिवार को फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में 13 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. अब तक, फिल्म ने 197.75 करोड़ रुपये कमाए हैं.
द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम को डायरेक्ट वेंकट प्रभु ने किया है. गोट एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें थलपति विजय डबल रोल में नजर आए. फिल्म में वह पिता और बेटे दोनों की भूमिका निभाई हैं. प्रशांत, प्रभुदेवा, अजमल अमीर, मोहन, जयराम, स्नेहा, लैला और मीनाक्षी चौधरी मुख्य भूमिकाएं हैं. वहीं, एक्ट्रेस तृषा और शिव कार्तिकेयन ने फिल्म में कैमियो किया है.