दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

गौरी खान के रेस्टोरेंट Torii में ग्लोबल सिंगर एड शिरीन के लिए खास पार्टी, 'किंग खान' की फैमिली समेत दिखे ये स्टार्स - Gauri Khan parties with Ed Sheeran

Party For Ed Sheeran : शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने नए रेस्टोरेंट टोरी में ग्लोबल सिंगर एड शिरीन को पार्टी दी है, जिसमें फराह खान, ऋतिक रोशन और सबा आजाद संग कई स्टार्स दिखें.

गौरी खान
गौरी खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 10:17 AM IST

मुंबई : ग्लोबल सिंगर एड शिरीन आज 16 मार्च को मुंबई में अपना कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं. इससे पहले इस इंग्लिश सिंगर को कई स्टार्स ने जोरदार स्वागत के साथ पार्टी भी दी. बीते दिनों एड शिरीन को शाहरुख खान के घर में देखा गया था, जहां सिंगर ने अपने गानों से किंग खान की फैमिली का मनोरंजन किया था. अब बीती रात एड शिरीन को मुंबई स्थित गौरी खान के रेस्टोरेंट में देखा गया. यहां किंग खान की फैमिली समेत कई स्टार्स मौजूद थे.

एड शिरीन के लिए गौरी खान के रेस्टोरेंट में पार्टी

एड शिरीन मुंबई में गौरी खान के रेस्टोरेंट टोरी में ब्लैक पैंट पर व्हाइट टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे. यहां गौरी खान, आर्यन खान, शाहरुख खान, फराह खान समेत कई स्टार्स नजर आए. इस मौके पर फराह खान और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने एड शिरीन को रेस्टोरेंट में जोरदार स्वागत किया.

पहुंचे ये स्टार्स

वहीं, आर्यन खान को ब्लैक आउटफिट में नजर आए थे. इस पार्टी में ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग पहुंचे थे. ऋतिक इस पार्टी में अपने बच्चों संग नजर आए थे. कहा जा रहा है कि यह पार्टी फराह खान ने होस्ट की थी. वहीं, गौरी खान के हालिया ओपन हुए रेस्टोरेंट टोरी में पार्टी दी थी.

इससे पहले शाहरुख खान के घर जाकर सिंगर ने अपने गाने सुनाए थे और गौरी खान व शाहरुख खान ने एड शिरीन संग अपनी तस्वीरें और उनकी गाने के वीडियो शेयर किए थे.

ये भी पढे़ं : WATCH: 'किंग खान' और गौरी खान के लिए ग्लोबल सिंगर एड शिरीन ने किया परफॉर्म, मन्नत से सामने आया वीडियो


ABOUT THE AUTHOR

...view details