मुंबई : ग्लोबल सिंगर एड शिरीन आज 16 मार्च को मुंबई में अपना कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं. इससे पहले इस इंग्लिश सिंगर को कई स्टार्स ने जोरदार स्वागत के साथ पार्टी भी दी. बीते दिनों एड शिरीन को शाहरुख खान के घर में देखा गया था, जहां सिंगर ने अपने गानों से किंग खान की फैमिली का मनोरंजन किया था. अब बीती रात एड शिरीन को मुंबई स्थित गौरी खान के रेस्टोरेंट में देखा गया. यहां किंग खान की फैमिली समेत कई स्टार्स मौजूद थे.
एड शिरीन के लिए गौरी खान के रेस्टोरेंट में पार्टी
एड शिरीन मुंबई में गौरी खान के रेस्टोरेंट टोरी में ब्लैक पैंट पर व्हाइट टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे. यहां गौरी खान, आर्यन खान, शाहरुख खान, फराह खान समेत कई स्टार्स नजर आए. इस मौके पर फराह खान और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने एड शिरीन को रेस्टोरेंट में जोरदार स्वागत किया.