मुंबई:आज पूरा देश धूमधाम से गणपति बप्पा का स्वागत कर रहा है तो ऐसे में बी टाउन सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते हैं. हमेशा की तरह इस बार भी मुंबई में और साउथ गणेश उत्सव की धूम है. बॉलीवुड से लेकर साउथ के तमाम सितारे गणपति बप्पा के जयकारे लगाते हुए उन्हें अपने घर ला रहे हैं वहीं सोशल मीडिया पर फैंस को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. अक्षय कुमार से लेकर सामंथा रुथ प्रभु, अल्लू अर्जुन जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं.
इन सेलेब्स ने दी गणेश उत्सव की शुभकामनाएं
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड स्टार्स ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं. अक्षय कुमार ने गणपति बप्पा की तस्वीर शेयर करते हुए शुभकामनाएं दीं वहीं सामंथा ने अपने घर में विराजमान बप्पा की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को विश किया. वहीं अनिल कपूर ने सोलश मीडिया पर गणपति उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए लिखा- हैप्पी गणेश चतुर्थी. अल्लू अर्जुन ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा- हैप्पी गणेश चतुर्थी. गदर 2 एक्टर सनी देओल ने सोशल मीडिया पर लिखा- गणेश चतुर्थी के मौके पर आपको समृद्धी मिले, शुभकानाएं.