हैदराबाद: 'गेम चेंजर' की रिलीज से पहले फिल्म की टीम के कुछ अहम लोगों के साथ-साथ मेकर्स को सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर कुछ लोगों से धमकियां मिलीं. मेकर्स ने फिल्म के पायरेसी और जबरन वसूली का शिकार होने के बाद साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने 'गेम चेंजर' के मेकर्स को मिली धमकी के बारे में अपडेट साझा किया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ''गेम चेंजर' की रिलीज से पहले फिल्म की टीम के कुछ खास लोगों और मेकर्स को सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर कुछ लोगों से धमकियां मिली थीं. इनकार करने पर उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया और कहा कि अगर मांगी गई रकम नहीं दी गई तो वे फिल्म का पाइरेसी प्रिंट लीक कर देंगे'.
पोस्ट में आगे लिखा है, ''गेम चेंजर' की रिलीज से दो दिन पहले सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के की-ट्विस्ट शेयर किए गए. रिलीज के बाद एचडी प्रिंट लीक हो गया. टीम ने 'गेम चेंजर' फिल्म की टीम को धमकाने और पाइरेटेड प्रिंट लीक करने वाले 45 लोगों के खिलाफ सबूतों के साथ साइबर क्राइम शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले को अपने हाथ में लेने वाली साइबर क्राइम पुलिस जांच कर रही है'.