दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'गेम चेंजर' के मेकर्स ने 45 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई साइबर क्राइम की शिकायत, फिल्म की रिलीज से पहले मिली थी धमकी - GAME CHANGER TEAM RECEIVED THREATS

राम चरण स्टारर 'गेम चेंजर' के मेकर्स ने पायरेसी लीक और जबरन वसूली की धमकियों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Game Changer
'गेम चेंजर' (पोस्टर)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 14, 2025, 7:54 AM IST

हैदराबाद: 'गेम चेंजर' की रिलीज से पहले फिल्म की टीम के कुछ अहम लोगों के साथ-साथ मेकर्स को सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर कुछ लोगों से धमकियां मिलीं. मेकर्स ने फिल्म के पायरेसी और जबरन वसूली का शिकार होने के बाद साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने 'गेम चेंजर' के मेकर्स को मिली धमकी के बारे में अपडेट साझा किया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ''गेम चेंजर' की रिलीज से पहले फिल्म की टीम के कुछ खास लोगों और मेकर्स को सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर कुछ लोगों से धमकियां मिली थीं. इनकार करने पर उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया और कहा कि अगर मांगी गई रकम नहीं दी गई तो वे फिल्म का पाइरेसी प्रिंट लीक कर देंगे'.

पोस्ट में आगे लिखा है, ''गेम चेंजर' की रिलीज से दो दिन पहले सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के की-ट्विस्ट शेयर किए गए. रिलीज के बाद एचडी प्रिंट लीक हो गया. टीम ने 'गेम चेंजर' फिल्म की टीम को धमकाने और पाइरेटेड प्रिंट लीक करने वाले 45 लोगों के खिलाफ सबूतों के साथ साइबर क्राइम शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले को अपने हाथ में लेने वाली साइबर क्राइम पुलिस जांच कर रही है'.

पायरेसी लीक के अलावा, मेकर्स ने कुछ व्यक्तियों पर फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म को लेकर नकारात्मकता फैलाने का भी आरोप लगाया है.

इन चुनौतियों के बावजूद, गेम चेंजर ने ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत की है और पहले ही दिन फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा करते हुए 51 करोड़ रुपये कमाए. गेम चेंजर 10 जनवरी को तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई. 4 दिनों के बाद राम चरण स्टारर का कुल कलेक्शन 97 करोड़ रुपये हो गया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details