दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

क्या 18 साल छोटे इस बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं 'गदर 2' स्टार अमीषा पटेल? जानें क्या है सच - AMEESHA PATEL NIRVAAN BIRLA

अमीषा पटेल और निर्वाण बिड़ला की डेटिंग की अफवाहें पिछले साल नवंबर में शुरू हुईं. अब बिजनेसमैन ने इस पर चुप्पी तोड़ी.

Ameesha Patel
अमीषा पटेल (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 12, 2025, 4:25 PM IST

मुंबई: 'गदर 2' एक्ट्रेसअमीषा पटेल और निर्वाण बिड़ला के बीच डेटिंग की अफवाहें पिछले साल नवंबर में शुरू हुईं, जब उन्होंने दुबई से उनके साथ एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की. यह तस्वीर कुछ ही समय में इंटरनेट पर वायरल हो गई और नेटिजंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि क्या दोनों डेटिंग कर रहे हैं. इस बीच, हाल ही में, बिड़ला की तरफ से इन अफवाहों पर रिएक्शन आया है.

क्या बोले निर्वाण बिड़ला

दरअसल अफवाहों पर निर्वाण बिड़ला ने चुप्पी तोड़ते हुए खुलासा किया कि वे दोनों सिर्फ फैमिली दोस्त हैं. निर्वाण बिड़ला ने अमीषा पटेल के साथ अपने कथित संबंधों के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'अमीषा और मैं डेटिंग नहीं कर रहे हैं, वह एक फैमिली दोस्त है और पापा उनको स्कूल के दिनों से जानते हैं. हम दोनों दुबई में थे क्योंकि मैं अपने म्यूजिक एल्बम की शूटिंग कर रहा था जिसमें अमीषा भी है.

दुबई से वायरल हुई दोनों की तस्वीरें

यह सब तब शुरू हुआ जब कहो ना प्यार है एक्ट्रेस ने पिछले साल नवंबर में निर्वाण बिड़ला के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में, अमीषा और निर्वाण ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'दुबई - मेरे दोस्त निर्वाण बिड़ला के साथ प्यार शाम'. इस पोस्ट को निर्वाण के पिता यश बिड़ला ने भी लाइक किया था.

पोस्ट को देखते ही दर्शकों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि शायद दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. बता दें कि निर्वाण बिड़ला एक बिजनेसमैन और सिंगर हैं, जो बिड़ला ब्रेनियाक्स और बिड़ला ओपन माइंड्स के लिए जाने जाते हैं. वह यशवर्धन और अवंती बिड़ला के बेटे हैं, जो अपने परिवार के बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं.वहीं अमीषा के वर्कफ्रंट की बात करे तो वे फिलहाल ऋतिक रोशन के साथ अपनी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' की री-रिलीज का इंतजार कर रही हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details