दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'महानति' से 'अमर सिंह चमकीला' तक, जरूर देखें एक्टर्स की लाइफ पर बनी ये 5 बायोपिक - BIOPIC ON ACTORS LIFE

सिनेमा जगत में कई बायोपिक बनती हैं उनमें हम आपके लिए 5 ऐसी बायोपिक लेकर आए हैं जो एक्टर्स की लाइफ पर बनी है.

Biopics On Actor's Life
एक्टर्स की लाइफ पर बनी ये 5 बायोपिक (Film Posters)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 12, 2024, 8:04 PM IST

मुंबई: हर साल बॉलीवुड, साउथ या हॉलीवुड में कई बायोपिक बनती हैं जो किसी लोकप्रिय हस्ती की लाइफ पर बेस्ड होती हैं. जिनकी बायोपिक देखकर हमें जीवन में कुछ करने और किसी भी सिचुएशन से लड़ने की प्रेरणा मिलती है. लेकिन आज हम आपके लिए ऐसी बायोपिक की लिस्ट लेकर आए हैं जो खुद एक्टर्स के जीवन पर ही आधारित है. जिन्होंने अपने काम में कुछ बेहतरीन हासिल किया और वे दुनिया के लिए मिसाल बन गए. तो आइए जानते हैं बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की उन 5 बायोपिक के बारे में.

1. महानति

महानति साउथ एक्ट्रेस सावित्री के जीवन पर बनी बायोपिक है जिन्होंने दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया. लेकिन उनके निजी जीवन में काफी उछल पुथल रही. फिल्म में उनकी लोकप्रियता और फिर उनके करियर के धीरे-धीरे खत्म होने के इमोशन खूबसरती से बड़े पर्दे पर उतारे गए हैं. फिल्म में कीर्ति सुरेश ने सावित्री का किरदार निभाया है वहीं इसमें दुलकर सलमान ने उनके पति का रोल प्ले किया है.

2. अमर सिंह चमकीला

2014 में रिलीज हुई फिल्म अमर सिंग चमकीला इसी नाम के पंजाबी सिंगर की इमोशनल स्टोरी है. जिसमें अंत में उनकी मृत्यु हो जाती है. इस फिल्म को इम्तियाज अली ने निर्देशित किया है और फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने लीड रोल प्ले किया है वहीं उनकी पत्नी का किरदार परिणीति चोपड़ा ने निभाया है.

3. थलाइवी

कंगना रनौत स्टारर थलाइवी एक और बेहतरीन बायोपिक है जो भारतीय एक्ट्रेस-राजनेता के. जयललिता के जीवन पर आधारित है, यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जयललिता की एक एक्ट्रेस से लेकर सफल राजनेता बनने की यात्रा को दिखाया गया है. ए.एल. विजय द्वारा निर्देशित थलाइवी में कंगना रनौत ने जयललिता की भूमिका निभाई है, जबकि अरविंद स्वामी ने एम.जी. रामचंद्रन की भूमिका निभाई है. इस फिल्म के लिए कंगना के काम को खूब सराहा गया था.

4. इरुवर

ऐश्वर्या राय की पहली फिल्म इरुवर एम जी रामचंद्रन, एम करुणानिधि और जे. जयललिता के जीवन से इंस्पायर्ड थी. मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, प्रकाश राज, मोहनलाल, तब्बू, रेवती जैसे कलाकार शामिल हैं. हालांकि यह बायोपिक नहीं है लेकिन यह सिनेमा और राजनीति को मिलाकर एक ऐतिहासिक फिल्म बन गई है. क्योंकि यह दोनों क्षेत्रों के तमिलनाडू के सबसे पावरफुल हस्तियों के जीवन की झलक दिखाती है.

5. एल्विस

2022 की बायोपिक एल्विस अमेरिकी रॉक एंड रोल सिंगर और एक्टर एल्विस प्रेस्ली की कहानी कहती है. बाज लुहरमन द्वारा निर्देशित, एल्विस में ऑस्टिन बटलर ने प्रेस्ली की भूमिका निभाई है, जबकि टॉम हैंक्स ने कर्नल टॉम पार्कर की भूमिका निभाई है. यह फिल्म प्रेस्ली के जीवन को दर्शाती है, एक म्यूजिशियन के रूप में उनके शुरुआती दिनों से लेकर एक वर्ल्ड आइकन के रूप में उनके उदय तक.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details