मुंबई: मशहूर फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का 23 दिसंबर को शाम 6:30 बजे निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. कथित तौर पर बेनेगल किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे. मंथन ने बीते 14 दिसंबर को अपने दोस्तों और परिवार के साथ 90वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. जिसमें नसीरुद्दीन शाह, दिव्या दत्ता, शबाना आजमी, रजित कपूर, अतुल तिवारी, फिल्म मेकर और एक्टर शशि कपूर के बेटे कुणाल शामिल हुए थे. बता दें श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा के लीजेंडरी एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कोरियोग्राफर और राइटर गुरु दत्त के कजिन थे.
कौन थे श्याम बेनेगल?
श्याम बेनेगल का जन्म एक मशहूर भारतीय फिल्म डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर और डॉक्यूमेंट्री मेकर थे. वे 70 के दशक के लीजेंडरी फिल्ममेकर्स में से एक थे. उनका जन्म 14 दिसंबर 1934 में हैदराबाद में हुआ था. बेनेगल ने 12 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म बनाई थी उस कैमरा से जिसे उनके पिता श्रीधर बेनेगल ने दिया था. उन्होंने ओस्मानिया यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में एम ए किया था. उनकी पहली डॉक्यूमेंट्री फिल्म गुजराती भाषा में घेर बैठा गंगा थी. वहीं उनकी पहली चार फीचर फिल्मों में अंकुर, निशांत, मंथन और भूमिका शामिल है. उन्हें उनकी फिल्मों मम्मो, सरदारी बेगम और जुबैदा के लिए बेस्ट फीचर फिल्म के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था.
इन फिल्मों के लिए जीते नेशनल अवॉर्ड
1. अंकुर
2. निशांत
3. मंथन
4. भूमिका-द रोल