फिल्म अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में लगाई हाजरी. अजमेर. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया बुधवार को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंची. दरगाह में ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर डिंपल कपाड़िया ने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए. उन्होंने दरगाह में अपने परिवार और खुद के लिए कामयाबी की दुआ मांगी.
दरगाह के निजाम गेट पहुंचते ही प्रशंसकों ने अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया को पहचान लिया. दरगाह में प्रवेश करते ही उनके प्रशंसकों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. हालांकि डिंपल कपाड़िया ने भी प्रशंसकों को निराश नहीं किया और जियारत के बाद प्रशंसकों के बीच रुक गई और इत्मीनान से उनके साथ सेल्फी खिंचवाई.
इसे भी पढ़ें-ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में बॉलीवुड अभिनेता फ्रेडी दारूवाला ने लगाई हाजरी
बॉबी फ़िल्म से शुरू किया था फिल्मी करियर :1973 में राजकपूर निर्देशित फ़िल्म बॉबी डिंपल कपाड़िया की पहली फिल्म थी. इस फ़िल्म में उनकी शानदार अदाकारी और उनकी खूबसूरती लोगों को खूब पसंद आई. इसके बाद डिंपल कपाड़िया ने कई फिल्मों में काम किया और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं, इनमें सागर, एतबार, रुदाली, जांबाज, राम लखन, 20 साल बाद, क्रांतिवीर आदि शामिल हैं. हाल ही में डिंपल कपाड़िया ने फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, पठान और हॉलीवुड मूवी टेनेंट में काम किया है. डिम्पल कपाड़िया की ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में गहरी आस्था है. डिम्पल कई बार दरगाह आ चुकी हैं.