हैदराबाद: मलयालम एक्टर फहाद फासिल आज 9 अगस्त को 42 साल के हो गए. इस अवसर पर उनकी आगामी फिल्म 'वेट्टैयन' के मेकर्स ने फिल्म से उनका फर्स्ट-लुक लुक जारी किया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. फहाद रजनीकांत स्टारर में एक मजेदार भूमिका निभा रहे हैं.
गुरुवार 8 अगस्त 'वेट्टैयन' मेकर्स ने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म से फहाद का फर्स्ट लुक जारी किया है. साथ एक्टर को स्पेशल मैसेज के साथ बर्थडे विश किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''वेट्टैयन' टीम हमारे डियर फहाद फासिल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देती है. आपकी कला और डेडिकेशन किरदारों को जिंदा कर देती हैं. यह वर्ष और भी अधिक अविश्वसनीय भूमिकाएं और सफलताएं लेकर आए.'
मेकर्स ने फहाद का एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें एक्टर बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और साउथ मेगास्टार रजनीकांत के साथ फहाद पोज देते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मेकर्स ने फहाद को जन्मदिन की बधाई दी है.