दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रजनीकांत की 'वेट्टैयन' में 'पुष्पा' के विलेन फहाद फासिल की एंट्री, एक्टर के बर्थडे पर आया फर्स्ट लुक पोस्टर - Fahadh Faasil Birthday

Fahadh Faasil Birthday: 'पुष्पा' एक्टर फहाद फासिल आज, 8 अगस्त को अपना 42वें जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास अवसर पर 'वेट्टैयन' के मेकर्स ने उनका पहला पोस्टर जारी किया. फिल्म में रजनीकांत भी हैं.

Fahadh Faasil
'वेट्टैयन' पोस्टर (@LycaProductions Twitter)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 8, 2024, 1:07 PM IST

हैदराबाद: मलयालम एक्टर फहाद फासिल आज 9 अगस्त को 42 साल के हो गए. इस अवसर पर उनकी आगामी फिल्म 'वेट्टैयन' के मेकर्स ने फिल्म से उनका फर्स्ट-लुक लुक जारी किया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. फहाद रजनीकांत स्टारर में एक मजेदार भूमिका निभा रहे हैं.

गुरुवार 8 अगस्त 'वेट्टैयन' मेकर्स ने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म से फहाद का फर्स्ट लुक जारी किया है. साथ एक्टर को स्पेशल मैसेज के साथ बर्थडे विश किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''वेट्टैयन' टीम हमारे डियर फहाद फासिल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देती है. आपकी कला और डेडिकेशन किरदारों को जिंदा कर देती हैं. यह वर्ष और भी अधिक अविश्वसनीय भूमिकाएं और सफलताएं लेकर आए.'

मेकर्स ने फहाद का एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें एक्टर बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और साउथ मेगास्टार रजनीकांत के साथ फहाद पोज देते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मेकर्स ने फहाद को जन्मदिन की बधाई दी है.

टीजे ग्नानावेल ने 'वेट्टैयन' को डायरेक्ट किया है. फिल्म में रजनीकांत अहम भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, फहाद फासिल फिल्म में एक कॉमिक रोल अदा कर रहे हैं. वहीं थलाइवा और फहाद के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन , राणा दग्गुबाती और मंजू वारियर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सितारों से सजी यह फिल्म इसी साल 10 अक्टूबर को रिलीज होगी.

'वेट्टैयन' के अलावा फहाद फासिल की झोली में एक और बड़ी फिल्म है. फहाद, अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' में भी दिखाई देंगे. पहले यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. लेकिन किसी वजह से मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी. फिलहाल, रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की फिल्म दिसंबर, 2024 में सिनेमाघरों में आएगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details