मुंबई:मॉडल-एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक अपने-अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. ने 18 जुलाई को अपने अलगाव की आधिकारिक घोषणा की. अलग होने के एक महीने बाद हार्दिक को लेकर अफवाहें उड़ने लगी कि क्रिकेटर एक ब्रिटिश सिंगर को डेट रहे हैं. वहीं, नताशा का पहला प्यार भी उन पर खास अंदाज से प्यार बरसा रहा है.
हार्दिक पांड्या से पहले नताशा स्टेनकोविक टीवी एक्टर अली गोनी को डेट करती थीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 में अली और नताशा एक-दूसरे को डेट करना शुरू किए. दोनों ने 4 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया.
एक रियालिटी शो के दौरान अली ने बताया कि ब्रेकअप के बाद भी वे एक दूसरे से मिलते थे. वे 5 साल तक एक साथ रहे. इन पांच सालों में उनका 2 बार ब्रेकअप हुए था.हालांकि उन्होंने एक-दूसरे को 4 साल तक ही डेट किया था. शो के दौरान ही अली ने आधिकारिक घोषणा की कि वे और नताशा अब अलग हो चुके हैं. अली ने अलग होने का कारण अलग-अलग धर्म और कल्चर का होना बताया.