दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सिंघम अगेन' से 'कल्कि 2898 एडी' तक, 2024 में इन फिल्मों में बिग स्टार्स के शॉकिंग कैमियो ने दर्शकों को दिया सरप्राइज - ENTERTAINMENT YEAR ENDER 2024

बॉलीवुड से साउथ फिल्मों तक, जानिए इस साल उन फिल्मों के बारे में, जिनके कैमियो के किरदारों ने ऑडियंस को हैरान कर दिया. यहां देखें...

Singham Again to Kalki 2898 ad
'सिंघम अगेन'- 'कल्कि 2898 एडी' (पोस्टर)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 23, 2024, 3:43 PM IST

हैदराबाद: साल 2024 खत्म होने वाला है. इस साल भारतीय सिनेमा में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से कुछ फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इस साल की कुछ खास फिल्मों में दमदार कैमियो भी नजर आए. ये वे दमदार कैमियो थे, जिनकी भनक किसी को भी नहीं थी. इन दमदार कैमियो ने बड़े पर्दे पर आकर ऑडियंस को हैरान कर दिया था. तो चलिए साल की शुरुआत से लेकर अंत तक की फिल्मों दमदार कैमियो पर एक नजर डालते हैं.

'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' का कैमियो

इस साल मूवी लवर्स के लिए दिवाली धमाकेदार रही. इस साल दिवाली के शुभ अवसर पर सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई, जिनमें से एक कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' और दूसरी रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' थी. दोनों फिल्मों ने लगभग एक महीने तक ताबड़तोड़ कमाई की. जहां भूल भुलैया 3 में जवान के किरदार का कैमियो के तौर पर दिखाया गया, वहीं अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स सिंघम अगेन में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के कैमियो ने ऑडियंस को सरप्राइज कर दिया था. रोहित शेट्टी की फिल्म में सलमान 'चुलबुल सिंघम' के किरदार में नजर आए थे. सलमान का कैमियो का इस्तेमाल फिल्म के आखिरी में किया गया था.

'स्त्री 2' कैमियो
श्रद्धा कपूर और राजकुमार की हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' में तमन्ना भाटिया और अक्षय कुमार कैमियो की भूमिका में नजर आए थे. हालांकि तमन्ना भाटिया का नाम पहले ही सामने आ चुका था. लेकिन फिल्म में अक्षय कुमार का कैमियो देख ऑडियंस की आंखे खुली की खुली रह गई थी. फिल्म में खिलाड़ी कुमार की एंट्री किसी सरप्राइजिंग कैमियो से कम नहीं था.

'कल्कि 2898 एडी' कैमियो
'कल्कि 2898 एडी' में जिस सेलिब्रिटी ने अपने कैमियो से ऑडियंस को सरप्राइज किया, वो नाम है- आरआरआर डायरेक्टर एसएस राजामौली. जी हां, दर्शकों को यह बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि फिल्म में एसएस राजामौली कैमियो की भूमिका निभाते नजर आएंगे. रिलीज के पहले दिन ही फिल्म से राजामौली का एक्शन सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. ऑडियंस को फिल्म का ये कैमियो रोल काफी पसंद आया था. हालांकि फिल्म में विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर भी कैमियो की भूमिका में नजर आए थे. लेकिन एसएस राजामौली का कैमियो ने ऑडियंस को ज्यादा सरप्राइज दे गया.

बैड न्यूज कैमियो
आनंद तिवारी की डायरेक्ट की गई विक्की कौशल तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज में अनन्या पांडे एक स्पेशल कैमियो में नजर आई थी. कॉमेडी-ड्रामा में अनन्या ने एक सेलिब्रिटी का किरदार निभाया था. उनकी भूमिका ने फिल्म में ग्लैमरस का तड़का लगाने का काम किया था.

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया कैमियो
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में जाह्नवी कपूर का कैमियो ने फिल्म में एक नया मोड़ लाने का काम किया. उनके कैमियो ने ऑडियंस को चौंका दिया था. जाह्नवी कपूर क्लाइमेक्स सीन में एक सरप्राइज एंट्री करती हैं. साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी में वह रोबोटिक्स कंपनी में एक नए स्टॉफ के रूप में अचानक से सामने आती हैं.

बेबी जॉन

साल का सबसे सरप्राइजिंग कैमियो वरुण धवन की बेबी जॉन में होने वाला है बेबी जॉन 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है जिसमें सलमान खान का कैमियो होने जा रहा है. बेबी जॉन के ट्रेलर में भाईजान की झलक ने सबको सरप्राइज कर दिया.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details