दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पुष्पाराज' से 'सरकटा' तक, 2024 के इंप्रेसिव मेकओवर, हिलाकर रख देगा एक-एक का ट्रांसफॉर्मेशन - ENTERTAINMENT YEAR ENDER 2024

जानें साल 2024 के उन भारतीय फिल्मी कलाकारों के बारे में, जिनके मेकओवर ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

ट्रांसफॉर्मेशन
'पुष्पाराज'-'सरकटा' (पोस्टर)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 21, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Dec 21, 2024, 5:01 PM IST

हैदराबाद: साल 2024 भारतीय सिनेमा के मील का पत्थर साबित हुआ है. इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें कलाकारों ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से किरदार को जीवंत कर दिया है. कुछ खास कलाकारों के मेकओवर ने तो फिल्म को यादगार बना दिया है. तो चलिए भारतीय सिनेमा के उन फिल्मी किरदार पर नजर डालें, जिन्होंने अपनी भूमिका और मेकओवर हमेशा के लिए यादगार बना दिया.

'पुष्पा 2: द रूल'
अल्लू अर्जुन की नई फिल्म 'पुष्पा 2' इस साल यादगार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार 'पुष्पराज' ने अपनी भूमिका से सिनेमा को अगले स्तर पर पहुंचा दिया है. फिल्म में पुष्पाराज का जंथारा सीन रूह कंपा देने वाला है. इस सीन ने सभी दर्शकों का ध्यान खींचा और फिल्म में एक नई जान डाल दी. फिल्म में रश्मिका मंदाना का भी मेकओवर लोगों को काफी पसंद आया है.

'स्त्री 2'
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' इस साल ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्में में सरकटा के आतंक ने फिल्म में जान डाल दी. फिल्म में किरदार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के 7.7 फीट लंबे कांस्टेबल सुनील कुमार ने निभाया था. अपने कद के बावजूद, सरकटा का चेहरा पूरी तरह से सीजीआई द्वारा तैयार किया गया था, जबकि सुनील कुमार की शारीरिक उपस्थिति का उपयोग बॉडी शॉट्स के लिए किया गया था. सुनील के अलावा फिल्म में श्रद्धा कपूर का भी एक सीन था, जहां उनका ट्रांसफॉर्मेशन को मिला.

'कल्कि 2898 एडी'
साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी ने इस साल काफी धूम मचाई. फिल्म में कुछ कलाकारों का तो मेकओवर ऐसा रहा, कि उन्हें पहचानना मुश्किल था. फिल्म में दर्शकों को कमल हासन और अमिताभ बच्चन का नया अवतार देखने को मिला. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन जहां, महाभारत काल के भीष्म पितामह के किरदार में दिखें, वहीं कमल हसन 'सुप्रीम यास्किन' की भूमिका निभाते नजर आएं. दोनों कलाकारों के मेकओवर ने सभी को हैरान कर दिया था.

'मुंज्या'
'मुंज्या' में अपनी भूमिका के लिए शरवरी वाघ हर रोज 5 घंटे के मेकओवर से गुजरती थी. इसमें उनके मेकअप से लेकर नकली अंग तक शामिल थे. इस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए शरवरी ने काफी मेहनत की. वहीं शूटिंग खत्म होने के बाद इस मेकओवर को हटाने में डेढ़ घंटे और लगते थे.

शरवरी ने कहा कि सीजीआई से बढ़ाई गई उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने उनकी भूमिका को निभाने में काफी मदद की है. एक्टर ने साझा किया कि यह केवल शारीरिक परिवर्तन के बारे में नहीं था, बल्कि मुंज्या को जीवंत करने के लिए बारीक चीजों और भावों को सही ढंग से दर्शना जरूरी था.

'भुल भुलैया 3'
कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 दर्शकों के लिए एक बेहतरीन दिवाली गिफ्ट था. यह फिल्म लगातार 1 महीने तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी और इसका श्रेय फिल्म की पूरी टीम को जाता है. फिल्म के आखिरी में जो ट्विस्ट दिखाया गया, उसने दर्शकों को सीटी बजाने में मजबूर कर दिया. फिल्म में कार्तिक आर्यन का एक सीन दिखाया गया है, जहां वे मंजुलिका के आत्मा के किरदार में नजर आते हैं. दर्शकों को कार्तिक का ये किरदार काफी पसंद आया था.

भुल-भुलैया 3 (पोस्टर)

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 21, 2024, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details