दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

हुक्का बार केस में फंसे मुनव्वर फारुकी तो आया एल्विश यादव का कमेंट, 'सिस्टम' ने कहा- 'सबका बुरा टाइम...' - Elvish Yadav - ELVISH YADAV

Elvish Yadav and Munawar Faruqui : हुक्का बार केस में हुई बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी की हिरासत पर बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का कमेंट आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 27, 2024, 3:18 PM IST

मुंबई : बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी बीती रात मुंबई में एक हुक्का बार पार्टी में शामिल हुए थे. यहां पुलिस ने छापा मारा और मुनव्वर फारुकी समेत 13 लोगों को धर लिया था. वहीं, मुनव्वर फारुकी बीती रात ही रिहा हो गए थे और उन्होंने अपने एक पोस्ट में इसकी जानकारी भी दे दी थी. अब इस पूरे मामले पर हाल ही में जेल से रिहा हुए बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव ने रिएक्ट किया है.

एल्विश का केस क्या था?

पहले आपको बता दें, एल्विश यादव जोकि अपने फैंस के बीच 'सिस्टम' के नाम से मशहूर हैं, को हाल ही में जेल से बेल मिली है. एल्विश पर रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई का आरोप था और दिल्ली पुलिस की हिरासत में उन्होंने जेल में 5 दिन काटे थे. अब एल्विश इस केस में जमानत पर बाहर हैं.

एल्विश ने मुनव्वर के केस पर क्या कहा?

वहीं, मुनव्वर फारुकी के केस के बाद एल्विश ने अपने एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट डाला है. इस पोस्ट में 'सिस्टम' ने लिखा है, बिग बॉस जीतने के बाद सबका बुरा टाइम शुरू हो जाता है क्या?

एल्विश के केस पर मुनव्वर ने क्या कहा था?

वहीं, जब मुनव्वर से पूछा गया कि एल्विश यादव को जमानत मिलने पर कैसा महसूस करते हैं, तो इस पर मुनव्वर फारुकी ने कहा था, 'मुझे पता है कि यह कैसा लगता है, अच्छी खबर है, वो अब फ्री हैं, इसलिए मैं खुश हूं एल्विश के लिए'.

ये भी पढ़ें :

सांप के जहर की तस्करी मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव को मिली जमानत, लेकिन अभी रहना होगा जेल में, जानें क्यों

हुक्का बार रेड में रिहा हुए मुनव्वर फारुकी, बाहर आते ही पूर्व बिग बॉस विनर ने किया ऐसा पोस्ट


ABOUT THE AUTHOR

...view details