दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने यूट्यूबर एल्विश यादव से 7 घंटे तक की पूछताछ- रिपोर्ट - Elvish Yadav - ELVISH YADAV

Elvish Yadav: ईडी ने सांप के जहर/रेव पार्टी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए यूट्यूबर एल्विश यादव को लखनऊ कार्यालय में बुलाया था. खबर है कि टीम ने यूट्यूबर से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की है.

Elvish Yadav
यूट्यूबर एल्विश यादव (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 24, 2024, 7:00 AM IST

Updated : Jul 24, 2024, 7:20 AM IST

लखनऊ: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव पिछले कई महीनों से कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं. हाल ही में आई खबरों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लखनऊ यूनिट के अधिकारियों ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को स्नेक वेनम के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया. 23 जुलाई को वह लखनऊ में ईडी के सामने पेश हुए. बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने एल्विश से करीब सात घंटे तक पूछताछ की.

इसी साल मई में, ईडी ने स्नेक वेनम-रेव पार्टी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल एल्विश यादव समेत अन्य के खिलाफ नोएडा पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर और चार्जशीट के आधार पर मामला दर्ज किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए उन्हें लखनऊ कार्यालय में बुलाया था. 23 जुलाई को एल्विश यादव को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ईडी कार्यालय के बाहर देखा गया. एल्विश के साथ उनके पिता भी थे.

ईडी के अधिकारी ने की पुष्टि
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि एल्विश यादव मंगलवार को लखनऊ कार्यालय गए थे, जहां उनसे सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई है. हालांकि ईडी के अधिकारी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं थे. सपेरों तथा अन्य के बारे में अधिक जानकारी हासिल की है. इसके के बाद भी वे उन्हें आगे की पूछताछ के लिए तलब कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि एल्विश यादव के करीबी सहयोगी और हरियाणा के गायक राहुल यादव, जो फाजिलपुरिया के नाम से लोकप्रिय हैं, से 8 जुलाई को ईडी लखनऊ कार्यालय में कई घंटों तक पूछताछ की गई थी.

ईडी ने इस साल मई में स्नेक वेनम-रेव पार्टी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. इस रैकेट में बड़ी मात्रा में धन राशि शामिल थी. इससे पहले, एल्विश यादव को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. हालांकि, पांच दिन बाद लोकल कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी थी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 24, 2024, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details