नई दिल्ली :पॉपुलर यूट्यूबर और बिग बॉस विनर 'सिस्टम' उर्फ एल्विश यादव को बीते दिन नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था. वहीं, एल्विश ने पुलिस की पूछताछ में अपना आरोप कबूल कर लिया है. एल्विश ने उन पर लगे आरोप कबूलते हुए कहा कि वो पार्टी में शामिल आरोपियों के साथ पहले भी रेव पार्टियों में मिला था. एल्विश पर पार्टियों में सांप और सापों के जहर की सप्लाई करने का आरोप है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश पर रेव पार्टी में सांप का जहर उपलब्ध कराने के मामले में वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था. एल्विश को यह राहत है कि उनपर एनडीपीएस (ड्रग्स एक्ट) ने लगाया गया है, क्योंकि वह ड्रग्स कंजप्शन में लिप्त नहीं मिले हैं.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि 8 नवंबर 2023 में नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के उपयोग के मामले में एक एफआईआर दर्ज की थी. जब केस की छानबीन शुरू हुई तो एल्विश यादव का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया. एल्विश के अलावा रविनाथ, जयकरण, नारायण, राहुल और टीटूनाथ जैसे अन्य आरोपियों के नाम का भी खुलासा हुआ. वहीं, पुलिस ने राहुल के पास से 20एमएल जहर भी बरामद किया था.