दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'मौत का ये कैसा ड्रामा', पूनम पांडे पर भड़कीं एकता कपूर समेत ये एक्ट्रेस, सभी बोलीं- शेम ऑन यू - पूनम पांडे और एकता कपूर

Poonam Pandey Fake 'Death' : पूनम पांडे पर अब एकता कपूर, संभावना सेठ समेत कई टीवी की हस्तियों ने मौत की झूठी खबर फैलाने पर निशाना साधा है.

Poonam Pandey
Poonam Pandey

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 3, 2024, 5:20 PM IST

मुंबई :बोल्ड मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे के लिए कैंसर अभियान उनके गले की फांस बन गई है. एक्ट्रेस ने आगामी 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस से पहले अपनी मौत का ड्रामा रचा और पूरा देश को हिलाकर रख दिया. बीती 3 फरवरी को पूनम की टीम सोशल मीडिया पर लिखती है कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम पांडे की मौत हो गई है. इस खबर से पूरे देश में खलबली मच गई कि एक 32 साल की एक्ट्रेस कैंसर से मर गई. बीते दिन लोगों और अभिनय जगत के कलाकारों में इसी बात का शोक रहा. आज 4 फरवरी को पूनमा पांडे सोशल मीडिया पर आकर कहती हैं मैं जिंदा हूं और लोगों में कैंसर अवेयरनेस फैला रही हूं. पूनम के इस वीडियो के बाद से लोग और सेलेब्स में फूट-फूटकर गुस्सा बाहर आ रहा है.

ईशा गुप्ता, अली गोनी, राहुल वैद्य, शार्दुल पंडित, राखी सावंत, रिद्दी डोगरा और पूर्व लॉक अप कंटेंस्टेंट शिवम शर्मा समेत कई स्टार्स का पारा हाई हो गया है. इस कड़ी में अब टीवी की क्वीन और प्रोड्यूसर एकता कपूर व टीवी एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट संभावना सेठ का गुस्से का उबाल बाहर आ गया है.

वहीं, बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी ने बीते दिन पूनम का मौत पर दुख जताते हुए लिखा था, यह शॉकिंग हैं और इसे पचा पाना मुश्किल है, पूनम एक ग्रेट ह्यूमन बींग थी. अब जब मुनव्वर को पता चला कि पूनम जिंदा है तो वह लिखते हैं पूनम की पीआर टीम को कैंसर नहीं बवासीर हुआ है'.

एकता कपूर का पोस्ट

एकता कपूर

प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस खबर से आहत होकर लिखा है, 'यह जागरूकता है कि किस टीके का उपयोग नहीं करना चाहिए, जिस कंपनी ने ऐसे असंवेदनशील अभियान को प्रोत्साहित किया, इस कंपनी पर मुकदमा दायर करना चाहिए.

संभावना सेठ

संभावना सेठ ने एक वीडियो जारी कर लिखा है, पूनम पांडे, मौत का यह कैसा पीआर ड्रामा है, कैंसर का यह कैसा अभियान है, मैं यहां दुबई में बैठी-बैठी सोच रही थी एक 32 साल की लड़की हमारी बीच से चल गई, लेकिन तुमने से आज सारी मर्यादा ही पार कर दी, पूरे देश में लोग इस पर चर्चा कर रहे थे, मीडिया भी दिनभर परेशान रहा, मेरी आंखों में भी आंसू थे, लेकिन तुम्हारा यह तरीका बिल्कुल वाहियात और बेढंगा है, शर्म आती है तुमपर'.

ये भी पढे़ं : 'पूनम पांडे की टीम को कैंसर नहीं बवासीर..', मॉडल की मौत की झूठी खबर पर भड़के BB 17 विनर मुनव्वर फारुकी


ABOUT THE AUTHOR

...view details