दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बेंगलुरु पुलिस के स्ट्रीट शो को रोके जाने पर एड शीरन ने तोड़ी चुप्पी, 'इंग्लिश हिटमेकर' ने बताई असली सच्चाई - ED SHEERAN CONCERT BANGALORE

एड शीरन ने बेंगलुरु पुलिस के उनके स्ट्रीट शो को रोकने पर सफाई दी है. आइए जानते हैं इस पर सिंगर का क्या कहना है

ED Sheeran
एड शीरन (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 10, 2025, 8:46 AM IST

हैदराबाद: ब्रिटिश सिंगर एड शीरन के बेंगलुरु में लाइव स्ट्रीट शो को स्थानीय पुलिस ने अचानक रोक दिया. चर्च स्ट्रीट पर उनके जैमिंग सेशन को रोकने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस घटना के कुछ घंटों के बाद, एड शीरन ने खुद सोशल मीडिया पर एक स्पष्टीकरण साझा किया है, जिसमें उन्होंने इस मामले का खुलासा किया है.

वीडियो वायरल होने के कुछ घंटे बाद एड शीरन ने इस पर रिएक्ट किया. शीरन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने स्ट्रीट शो के मामले पर सफाई दी है. सिंगर ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'हमें बीच-बीच में बस्क का परमिशन था. इसलिए हमने उसी जगह पर शो किया. इसका प्लान पहले से ही किया गया था. हम यूं ही अचानक वहां नहीं पहुंच गए. हालांकि सब ठीक हैं आज रात शो x में मिलते हैं.'

एड शीरन का स्टेटमेंट (Instagram)

एड शीरन चर्च स्ट्रीट पर एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के सामने पहुंचे, जहां वे अपने गिटार और दो माइक्रोफोन के साथ परफॉर्म कर रहे थे. वायरल वीडियो के अनुसार, जैसे ही सिंगर ने अपना पॉपुलर ट्रैक 'शेप ऑफ यू' का अनप्लग्ड वर्जन गाना शुरू किया, वैसे ही एक पुलिस ऑफिसर वहां पहुंचा और उसने स्पीकर का तार काट दिया और शो को वहीं रोक दिया. कुछ लोगों ने सिंगर को रोकने के लिए पुलिस की आलोचना की, जबकि अन्य ने तर्क दिया कि वे बस अपना काम कर रहे थे.

बेंगलुरु सिटी पुलिस ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि वे आर्टिस्ट का सम्मान करते हैं. लेकिन सार्वजनिक तौर पर परफॉर्म करना, खासकर बड़ी भीड़ को अपनी ओर अट्रैक्ट करने वाले परफॉर्मेंस के लिए सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पहले अनुमति की आवश्यकता होती है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक ऑफिसर ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'हमारी प्राथमिकता आर्टिस्ट और पब्लिक दोनों की सुरक्षा है. अनऑथराइज्ड गैदरिंग मैनेजमेंट और सिक्योरिटी दोनों को चैंलेंज कर सकती है. इससे कोई भी अनहोनी हो सकती है.'

एड शीरन अपने '+-=÷x टूर' के लिए भारत में हैं. एड शीरन का आज, 9 फरवरी, 2025 को बेंगलुरु के NICE ग्राउंड्स में लाइव कॉन्सर्ट है. यह पहली बार है जब गायक ने बेंगलुरु में परफॉर्म करेंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details