मुंबई :इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में बीती 3 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइ़डर्स और मुंबई इंडियंस के बीच बड़ा रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. केकेआर ने इस हार्ट बीट बढ़ा देने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के जबड़े से जीत निकालर उन्हें आईपीएल 2024 से बाहर का रास्ता दिखा दिया. केकेआर का मैच देखने शाहरुख खान के बच्चे सुहाना, अबराम खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर देखने पहुंचे थे. हालांकि शाहरुख खान इस बार मैदान में नहीं आए थे.
मैच जीतने के बाद सुहाना खान ने अपनी इंस्टास्टोरी पर टीम की जीत के हीरो की तस्वीरें शेयर की हैं और वहीं सुहाना खान ने एक तस्वीर अपनी भी डाली है, जिसमें वह कार में दिख रही हैं. इस तस्वीर में सुहाना खान के साथ अबराम खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर भी नजर आ रही हैं. सुहाना को व्हाइट टी-शर्ट में देखा जा सकता है और इस तस्वीर को शेयर कर सुहाना खान ने लिखा है 'ड्रीम टीम'.