मुंबई :यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करवाने वाले पॉपुलर टीचर डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति को बीते साल रिलीज हुई फिल्म 12th फेल में बतौर कोचिंग टीचर के रोल में देखा गया था. विकास सर ने फिल्म में बखूबी काम किया था और फिल्म का डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा को उनपर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ी. 12th फेल दर्शकों की नजरों में पास हुई और बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े. अब डॉ. विकास सर ने बीती 5 फरवरी की रात अपनी एक खूबसूरत और यादगार तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में विकास सर बॉलीवुड स्टार आमिर खान के साथ में हैं.
विकास सर ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है, डेढ़ दिन की छोटी सी मुंबई यात्रा के दौरान कल नए दोस्त श्री आमिर खान से बढ़िया मुलाकात हुई, तसल्ली मिली कि बॉलीवुड में कुछ लोग हैं, जो फिल्मों की सामाजिक जिम्मेदारियों को लेकर संजीदा हैं!'
इस तस्वीर में विकास सर ब्लैक आउट फिट और आमिर खान ने ब्लू डेनिम पर व्हाइट शर्ट पहनी हुई हैं. अपनी-अपनी फील्ड के दोनों ही स्टार्स इस तस्वीर में शानदार लग रहे हैं.