दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अब इस बॉलीवुड सुपरस्टार के भाई से मालदीव में मिले डॉली चायवाला, सामने आईं तस्वीरें - Dolly Chaiwala - DOLLY CHAIWALA

Dolly Chaiwala : सोशल मीडिया स्टार डॉली चायवाला की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है. अब डॉली चायवाला की मुलाकात बॉलीवुड के तीन खान में से एक खान के भाई से उनकी मुलाकात मालदीव में हुई है. यहां देखें तस्वीरें

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 28, 2024, 11:21 AM IST

मुंबई :सोशल मीडिया ने कई लोगों को सड़क से उठाकर बड़ा स्टार बना दिया है, लेकिन इनके स्टार बनने के पीछे के संघर्ष को कोई नहीं देखता है. हम बात रहे हैं नागपुर के वर्ल्डफेमस डॉली चायवाला की. जी हां, डॉली चायवाला उस वक्त पूरी दुनिया में छा गये थे जब उनकी चाय की टपरी पर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स ने खुद आकर चाय पी थी.

बीते 14 साल से डॉली अपनी चाय के साथ संघर्ष कर रहे थे और आज वह करोड़ों के मालिक हैं. आज उनके पास गाड़ी, बंगला और बैंक बैलेंस सब है, वो भी उनके चाय बेचने के अनोखे अंदाज की बदौलत. डॉली चायवाला अब वेकेशन के लिए विदेशी टूर पर जा रहे हैं. बीते दिन डॉली चायवाला मालदीव गए जहां उनकी मुलाकात बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के भाई सोहेल खान से हुई.

डॉली चायवाला ने मालदीव में सोहेल खान से हुई मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर डॉली चायवाला ने लिखा है, मालदीव में मिले सोहेल खान सर, बहुत अच्छा लगता है सर से मिलकर'. बता दें, डॉली चायवाला अपनी चाय के साथ-साथ अपना इंस्टा अकाउंट भी हिट कर रखा है. डॉली चायवाला को इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं और जब से बिग गेट्स उनकी टपरी पर चाय पीने आए हैं, तब उनके फॉलोअर्स में बड़ा इजाफा हुआ है.

आपको बता दें, डॉली चायवाला का चाय बनाने और उसे कस्टमर को सर्व करने का तरीका बेहद शानदार है. अगर आप चाय लवर हैं तो डॉली चायवाला की चाय आपके तन-बदन को फ्रैश कर देगी. तो एक बार जरूर डॉली चायवाला के टपरी पर जाएं.

ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया फेम डॉली चायवाला की दुकान पर पहुंचे बिल गेट्स, शेयर किया वीडियो


ABOUT THE AUTHOR

...view details