मुंबई:मुंबई: एक्टर सैफ अली खान पर हाल ही में कुछ चोरों ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया. जिसके बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. अब हाल ही में लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने एक्टर के स्वास्थ्य पर अपडेट दिया है. उन्होंने खुलासा किया कि सैफ अली खान को उनके बेटे इब्राहिम अली खान ऑटो रिक्शा में लेकर आए थे. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
आटो में सैफ को हॉस्पिटल लेकर आए इब्राहिम
सैफ अली खान की हेल्थ अपडेट पर लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे ने कहा, 'सैफ अली खान पर हमला होने के बाद सुबह 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रीढ़ की हड्डी में चाकू घुसने के कारण उन्हें चोटें आईं और चाकू निकालने के लिए सर्जरी की गई. अब उनकी हालत पूरी तरह से स्थिर है. उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वे खतरे से बाहर हैं'.
नहीं मिली कोई कार
कल रात चाकू से किए गए हमले के बाद अभिनेता सैफ अली खान को उनके बड़े बेटे इब्राहिम ने ऑटो-रिक्शा में लीलावती अस्पताल पहुंचाया. इब्राहिम ने अपने घायल पिता को तिपहिया वाहन में बैठाने में मदद की, क्योंकि उस समय उन्हें जाने के लिए कोई कार नहीं मिल रही थी. वहीं सैफ के शरीर से खून बह रहा था. टाइम वेस्ट ना करते हुए इब्राहिम ने सैफ को ऑटो-रिक्शा में ही हॉस्पिटल पहुंचाया. सैफ को बांद्रा स्थित घर से लगभग दो किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाया गया.