दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इस इंटरनेशनल टॉक शो में जाएंगे सिंगर दिलजीत दोसांझ, को-एक्ट्रेस करीना कपूर को हुई 'जलन' - Diljit Dosanjh in The Tonight Show - DILJIT DOSANJH IN THE TONIGHT SHOW

Diljit Dosanjh in The Tonight Show : दिलजीत दोसांझ अब इस इंटरनेशनल टॉक शो में शिरकत करने जा रहे हैं. इस शो में जाने के लिए दुनिया के कई स्टार तरसते हैं.

Diljit Dosanjh
दिलजीत दोसांझ (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 3:50 PM IST

मुंबई :पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार दिलजीत दोसांझ की पकड़ अब बॉलीवुड में भी बनती जा रही है. दिलजीत को कई बॉलीवुड फिल्मों में देखा जा चुका है और उनके गानों देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सुने जाते हैं. अब दिलजीत ऐसा कारनामा करने जा रहे हैं. 'चमकीला' स्टार दिलजीत अब इस इंटरनेशनल में शो में एंट्री करने जा रहे हैं.

दिलजीत दोसांझ ने दी फैंस को गुडन्यूज

द टुनाइट शो एक इंटरनेशनल टॉक शो हैं, जिसे जिमी फॉलन होस्ट करते हैं. दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. पंजाबी सिंगर ने आज 12 जून को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस को यह गुडन्यूज दी है और लिखा है, पंजाबी आ गए ओए..इस हफ्ते के मेहमान'. अब दिलजीत दोसांझ के इस पोस्ट पर उनके फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

बता दें, दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 से चर्चा में हैं. इस फिल्म में नीरू बाजवा उनके साथ फैंस का दिल जीतेंगी. जगदीप सिद्धू ने इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म को डायरेक्ट किया है, जो 28 जून को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले दिलजीत फिल्म चमकीला में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आए थे.

वहीं, फिल्म क्रू में दिलजीत दोसांझ के संग नजर आईं बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान ने सिंगर के पोस्ट पर उफ रिएक्शन दिया है.

द टुनाइट शो के बारे में

एक्टर और कॉमेडियन जिम्मी फॉलन इस शो होस्ट करते हैं. इसका पहला एपिसोड 17 फरवरी 2014 को आया था. इस शो में करोड़ों में व्यूज आते हैं. वहीं, इस शो के होस्ट जिम्मी यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी छाए हुए हैं.

ये भी पढे़ं :

WATCH: दिलजीत दोसांझ ने रचा इतिहास, वैंकूवर स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बने - Diljit Dosanjh


'पंजाबी मुंबई नहीं जा सकते, मैंने उन्हें गलत..' टैलेंट पर सवाल उठाने वालों को दिलजीत ने दिया करारा जवाब - Diljit dosanjh

ABOUT THE AUTHOR

...view details