दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दिलजीत दोसांझ ने ग्लोबल सिंगर एड शिरीन संग कॉन्सर्ट कर शेयर कीं तस्वीरें, बोले- भाई से बहुत कुछ सीखा - Diljit Dosanjh Ed Sheeran

Diljit Dosanjh and Ed Sheeran : मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने ग्लोबल सिंगर एड शिरीन संग कॉन्सर्ट से खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 18, 2024, 5:00 PM IST

मुंबई :इंग्लिश सिंगर एड शिरीन ने बीते दिनों भारत में आकर अपने गानों से लोगों का समा बांधा. वहीं, जब स्टेज पर एड शिरीन को फेमस इंडियन पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने उन्हें ज्वॉइन किया, तो मजा दोगुना हो गया. बता दें, बीते दिन एड शिरीन और दिलजीत को कॉन्सर्ट में साथ में देखा गया था. अब दिलजीत ने यहां से अपनी तस्वीरें शिरीन के साथ शेयर की हैं. इससे पहले दिलजीत ने सिंगर संग अपने कई वीडियो शेयर किए थे.

दिलजीत ने शेयर कीं तस्वीरें

एड शिरीन संग लाइव कॉन्सर्ट कर दिलजीत बेहद खुश हैं और उन्होंने आज 18 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्लोबल सिंगर के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर दिलजीत ने लिखा है, 'भाई से बहुत कुछ सीखा'. इन तस्वीरों में दिलजीत और शिरीन के यादगार और शानदार मोमेंट देखने को मिल रहे हैं.

इन तस्वीरों में दोनों ही स्टार सिंगर के चेहरे पर मुस्कान है. बता दें, दोनों ही सिंगर ने मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स ग्राउंड में हुए कॉन्सर्ट में अपने गानों से खूब मनोरंजन किया था. बता दें, दिलजीत को करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म क्रू में देखा जाएगा. बीते शनिवार फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें तीनों खूबसूरत एक्ट्रेस का ग्लैमर और कॉमेडी अंदाज देखने को मिला है.

बता दें, एड शिरीन बीते सप्ताह भारत में आए थे और उनका जोरदार स्वागत हुआ था. वहीं, शाहरुख खान ने सिंगर को घर बुलाकर एक शानदार पार्टी भी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details