हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रायन' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं फैंस भी रायन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके पहले मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बरकरार रखने के लिए फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलर की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है.
इस दिन होगा फिल्म का ट्रेलर रिलीज
धनुष की आने वाली फिल्म रायन का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म की एक झलक पाने के लिए फैंस एक्साटेड हैं इसी के चलते मेकर्स ने रायन के ट्रेलर लॉन्च की डेट अनाउंस कर दी है. फिल्म से एक शानदार पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'मच अवेटेड रायन ट्रेलर 16 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. रायन 26 जुलाई से सिनेमाघरों में आएगी'.