दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WTAHC: 'मेरा दर्द आपसे ज्यादा...', 'देवरा' का प्री-रिलीज इवेंट कैंसल होने से टूटे Jr NTR, फैंस से की ये अपील - Devara Part 1 Pre Release Cancel - DEVARA PART 1 PRE RELEASE CANCEL

Devara Part 1 Pre Release Cancel: जूनियर एनटीआर की आगामी फिल्म देवरा: पार्ट 1 का प्री-रिलीज इवेंट रद्द कर दिया गया है. तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने 22 सितंबर को इवेंट को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है

Jr NTR
जूनियर एनटीआर (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 23, 2024, 11:01 AM IST

हैदराबाद: जूनियर एनटीआर की आगामी फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' 27 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ने कल (22 सितंबर) हैदराबाद में एक प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया था. यह कार्यक्रम हैदराबाद के नोवोटेल में होने वाला था. दुर्भाग्य से, उन्हें इसे रद्द करना पड़ा. जूनियर एनटीआर ने असुविधा को संबोधित करते हुए एक आधिकारिक घोषणा जारी किया है.

मैन ऑफ मास एनटीआर की 6 साल बाद पहली सोलो फिल्म रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर एक्टर काफी नर्वस भी हैं. रविवार को आरआरआर स्टार की टीम और देवरा मेकर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर उनका वीडियो पोस्ट किया है. अपने वीडियो में, जूनियर एनटीआर ने कहा कि वह अपने फैंस से ज्यादा दर्द महसूस कर रहे हैं उन्होंने कार्यक्रम के रद्द होने पर आयोजकों और मेकर्स का बचाव भी किया और कहा कि यह अचानक ही हुआ था.

अपने फैंस को दिए गए वीडियो मैसेज में जूनियर एनटीआर अपने फैंस को संबोधित करते हुए कहते हैं, 'मुझे इस बात का बहुत दुख है कि देवरा का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है, खासकर मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा था. मुझे आपके साथ समय बिताना और देवरा के बारे में कई दिलचस्प जानकारियां शेयर करना पंसद है'.

एक्टर ने आगे कहा, 'मैं देवरा के बारे में कई जानकारियां शेयर करने और फिल्म को सफल बनाने में जो भी कोशिशें की गई है, उनके बारे में बताने के लिए एक्साइडेट था. लेकिन, सिक्योरिटी की वजह से यह कार्यक्रम नहीं हो सका. मैं आपकी निराशा को समझ सकता हूं. मेरा दर्द आपसे अधिक है'. जूनियर एनटीआर ने कार्यक्रम के मेकर्स और ऑर्गनाइजर का भी बचाव किया और कहा, 'मेरी राय में, कार्यक्रम के रद्द होने के लिए मेकर्स या ऑर्गनाइजर को दोष देना गलत है'.

कोराटाला शिवा की निर्देशित आगामी फिल्म देवरा: पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी. वहीं, बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान विलेन के किरदार में नजर आएंगे. उनके अलावा फिल्म में श्रुति मराठे, प्रकाश राज और श्रीकांत सहित कई बेहतरीन कलाकार हैं. यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details