हैदराबाद: जूनियर एनटीआर की आगामी फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' 27 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ने कल (22 सितंबर) हैदराबाद में एक प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया था. यह कार्यक्रम हैदराबाद के नोवोटेल में होने वाला था. दुर्भाग्य से, उन्हें इसे रद्द करना पड़ा. जूनियर एनटीआर ने असुविधा को संबोधित करते हुए एक आधिकारिक घोषणा जारी किया है.
मैन ऑफ मास एनटीआर की 6 साल बाद पहली सोलो फिल्म रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर एक्टर काफी नर्वस भी हैं. रविवार को आरआरआर स्टार की टीम और देवरा मेकर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर उनका वीडियो पोस्ट किया है. अपने वीडियो में, जूनियर एनटीआर ने कहा कि वह अपने फैंस से ज्यादा दर्द महसूस कर रहे हैं उन्होंने कार्यक्रम के रद्द होने पर आयोजकों और मेकर्स का बचाव भी किया और कहा कि यह अचानक ही हुआ था.
अपने फैंस को दिए गए वीडियो मैसेज में जूनियर एनटीआर अपने फैंस को संबोधित करते हुए कहते हैं, 'मुझे इस बात का बहुत दुख है कि देवरा का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है, खासकर मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा था. मुझे आपके साथ समय बिताना और देवरा के बारे में कई दिलचस्प जानकारियां शेयर करना पंसद है'.