दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'आला रे देवा आला रे', शाहिद कपूर की 'देवा' का खौफनाक टीजर रिलीज, एक्शन थ्रिलर में 'प्रो-एंग्री यंग मैन' बने एक्टर - DEVA TEASER RELEASE

शाहिद कपूर की 'देवा' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. जिसमें शाहिद एकदम खतरनाक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 5, 2025, 1:32 PM IST

Updated : Jan 5, 2025, 1:50 PM IST

मुंबई: शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म देवा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म के लिए पहले से ही काफी एक्साइटमेंट है, वहीं अब मेकर्स ने एक्शन-एंटरटेनर का टीजर रिलीज करके दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. 5 जनवरी को मेकर्स ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म का टीजर रिलीज किया. 052 मिनट का टीजर हमें अलग ही सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देता है. हम शाहिद कपूर को एक पुलिस अधिकारी के रूप में हार्ड-कोर एक्शन करते हुए देख सकते हैं, जबकि पूजा हेगड़े अपनी मौजूदगी से इसमें मसाला डालने का काम करती हैं.

शाहिद के डांस मूव्स हैं खतरनाक

अपकमिंग एक्शन थ्रिलर देवा से शाहिद कपूर बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं वो भी खाकी वर्दी में. दिलचस्प बात यह है कि टीजर में कोई डायलॉग नहीं है लेकिन कहानी कहने के लिए सिर्फ शाहिद के एक्सप्रेशन ही काफी हैं. शाहिद का ट्रेडमार्क स्वैग और एक्शन और डांस सीक्वेंस में उनके मूव्स दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. 52 सेकंड का टीजर, हाई-ऑक्टेन एक्शन, मदहोश कर देने वाले डांस मूव्स और एक एंटरटेनिंग कहानी से भरी फिल्म का दावा करता हैं.

प्रो-एंग्री यंग मैन बने शाहिद

प्रोमो की शुरुआत शाहिद के डांस फ्लोर पर अपना जलवा दिखाने से होती है जहां मौजूद भीड़ उनका उत्साह बढ़ा रही है. उनके डांस मूव्स उनके कैरेक्टर के बारे में बहुत कुछ कह रहे हैं. व्हाईट शर्ट पहने, उन्होंने इसे वर्दी की पैंट, जूते और एक पिस्तौल के साथ पेयर किया. शाहिद एक निडर पुलिस वाले की भूमिका निभाते हैं. इस इंटेंस अवतार में एक्टर ने ऐसे बेहतरीन और अनफिल्टर्ड एक्शन सीक्वेंस दिए हैं जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखने का वादा करते हैं. हाई-स्पीड चेज से लेकर एड्रेनालाईन-पंपिंग फाइट सीक्वेंस तक, शाहिद हर सीन में जान डालते हुए दिखते हैं. आखिरी में टीजर 'बॉलीवुड के शहंशाह' अमिताभ बच्चन और उनकी विरासत को भी श्रद्धांजलि देता है, जिसमें शाहिद कपूर प्रो एंग्री मैन के रूप में दिखाई देते हैं.

फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुब्रा सैत खास रोल प्ले कर रहे हैं. देवा 31 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 5, 2025, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details