'लव एंड ब्लेसिंग', अनंत-राधिका पर 'दीपवीर' ने लुटाया प्यार, राम चरण-उपासना ने भी न्यूली वेड कपल को दी शुभकामनाएं - Deepika Padukone Ranveer Singh - DEEPIKA PADUKONE RANVEER SINGH
Deepika Ranveer congratulates Anant Radhika: बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और साउथ कपल राम चरण-उपासना ने न्यूलीवेड कपल अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट को नए सफर के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इसके लिए कपल ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
मुंबई: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट को नए सफर के लिए हर तरफ से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं. हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के पावरपैक कपल दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और राम चरण-उपासना कामिनेनी ने न्यूली वेड कपल को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. दोनों स्टार कपल ने सोशल मीडिया पर अनंत-राधिका के साथ तस्वीरें भी पोस्ट की है, जिसे उन्होंने प्यारे मैसेज के साथ जोड़ा है.
दीपिका पादुकोण ने 17 जुलाई आधी रात को अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी से एक लेटेस्ट पोस्ट साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'इस खूबसूरत यात्रा पर आप दोनों को भरपूर प्यार और आशीर्वाद की शुभकामनाएं.' इस तस्वीर में दीपिका और उनके पति-एक्टर रणवीर सिंह न्यूलीवेड कपल के साथ पोज देते दिख रहे हैं.
रणवीर सिंह ने भी इसी तस्वीर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'जस्ट प्योर लव. अनंत और राधिका, भगवान आप दोनों को इस आनंदमय यात्रा के साथ अपनी कृपा बनाए रखे.'
राम चरण-उपासना कामिनेनी साउथ सुपरस्टार राम चरण ने अपने पत्नी उपासना कामिनेनी संग एक ज्वाइंट पोस्ट साझा किया है, जिसमें वे अंबानी परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. पोस्ट के पहली तस्वीर में राम चरण-उपासना को अनंत-राधिका और मुकेश अंबानी के साथ देखा जा सकता है. वहीं दूसरी तस्वीर में आरआरआर स्टार दूल्हेराजा से हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं. तस्वीर के बैकग्राउंड में उपासना को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. आखिरी मोनोक्रोम तस्वीर में राम चरण मुकेश के सामने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है.
इस तस्वीर को कपल ने एक दिल छू लेने वाले मैसेज के साथ जोड़ा है. उन्होंने लिखा है, 'डियर अनंत और राधिका, आपकी एक साथ ब्यूटीफुल जर्नी के लिए बेस्ट विशेस. अनंत, आपके बड़े दिल ने हम सभी को छू लिया है. नीता जी, जिस तरह से आपने परिवार में बेटी का स्वागत करने की भारतीय संस्कृति को दर्शाया है, उसने बाकी लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है. मुकेश जी, हम वास्तव में आपके खास अतिथि-सत्कार और विनम्रता से प्रेरित हैं. हार्दिक शुभकामनाएं'.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधे. इस शुभ अवसर पर मशहूर फिल्मी सितारें, क्रिकेटर्स, राजनेता और विदेशी गणमान्य शामिल हुए थे.