लंदन (यूके): बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस साल बॉफ्टा अवॉर्ड्स में डेब्यू किया है. बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स 2024 में 'पद्मावत' एक्ट्रेस ने 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' के लिए एक्टर जोनाथन ग्लेजर को 'बेस्ट फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैग्वेज' का अवॉर्ड दिया है. 77वां बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी इस समय लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में चल रहा है. अन्य नॉमिनिज थे- '20 डेज इन मारियुपोल', 'एनाटॉमी ऑफ ए फॉल', 'पास्ट लाइव्स', 'सोसाइटी ऑफ द स्नो'.
दीपिका ने बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 के रेड कार्पेट पर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया, जब उन्होंने गोल्डन और सिल्वर कलर की शिमरी साड़ी पहनी, जिसके चारों तरफ सेक्विन का काम था. उन्होंने इसे स्ट्रैपी स्लीव्स वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया.
ग्लैमर के लिए, उन्होंने कोहल-रिम आईज के साथ ड्यूवी मेकअप का विकल्प चुना. उन्होंने मेसी हेयर बन और स्टेटमेंट इयररिंग्स से अपने लुक को निखारा. दीपिका ने हाल ही में बाफ्टा अवॉर्ड प्रेजेंटर के रूप में चुने जाने पर आभार व्यक्त किया.