दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बाफ्टा अवार्ड्स 2024 में प्रेजेंटर बनेंगी दीपिका पादुकोण, इन ग्लोबल सेलेब्स को करेंगी ज्वॉइन, जानें कब होगा आयोजन - बाफ्टा अवार्ड्स 2024

BAFTA अवार्ड्स 2024 Deepika Padukone : बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आने वाले हफ्ते में BAFTA अवार्ड्स 2024 में शामिल होने जा रही हैं.

Deepika Padukone
Deepika Padukone

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 13, 2024, 9:54 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. दीपिका ने जिस तरह बीती साल ऑस्कर्स स्टेज पर बतौर प्रेजेंटर धामाका किया था, ठीक वैसे ही दीपिका पादुकोण अब BAFTA अवार्ड्स 2024 (ब्रिटिश अकेडमी फिल्म अवार्ड्स) में बतौर प्रेजेंटर जुड़ने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका दुनियाभर के उन चुनिंदा स्टार्स में शामिल हैं जो बतौर प्रेजेंटर BAFTA अवार्ड्स 2024 में नजर आने वाली हैं.

इन इंटरनेशनल स्टार्स संग स्टेज ज्वॉइन करेंगी दीपिका

बीती 11 फरवरी को इस बात पर मुहर लगी है कि BAFTA अवार्ड्स 2024 की स्टेज पर दीपिका पादुकोण स्टार फुटबॉलर डेविड बेहकम, कैट ब्लैचेट, इंटरनेशनल स्टार सिंगर दुआ लीपा, लिली कॉलिंस, अडजोया अंदोहस ह्यूज ग्रैंट, एम्मा कॉरिन और गिलिन एंड्रसन को ज्वॉइन करेंगी.

भारत में कब होगा अवार्ड्स का प्रसारण?

इतना ही नहीं, यहां राइजिंग स्टार अवार्ड भी पेश किया जाएगा, जिसे इसके पूर्व विजेता एम्मा मैके और जैक ओ कोनेल पेश कर करेंगे. BAFTA अवार्ड्स 2024 में इस बार हन्नाह वेंडिघम और सोफी एलिस बेक्सर परफॉर्म करेंगे. बता दें, BAFTA अवार्ड्स 2024 का आयोजन आगामी 18 फरवरी को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित होगा. वहीं, भारत में इसका प्रसारण 19 फरवरी को होगा.

पहले ऑस्कर अवार्ड्स 2023 में छाई थीं दीपिका पादुकोण

बता दें, ऑस्कर अवार्ड्स 2023 में दीपिका पादुकोण ने बतौर प्रजेंटर यहां एंट्री ली थी और साउथ सिनेमा का मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू को बेस्ट सॉन्ग का अवार्ड प्रेजेंट किया था.

ये भी पढ़ें : WATCH : विंटर लुक में कहां चलीं दीपिका पादुकोण, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस, फैंस बोला- मेरी सनशाइन


ABOUT THE AUTHOR

...view details