मुंबई :बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पहली बार मां बनने के दिन नजदीक आ रहे हैं. दीपिका पादुकोण सितंबर 2024 में अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. इससे पहले दीपिका पादुकोण एक बार फिर रेस्टोरेंट में डिनर पर स्पॉट हुई हैं. दीपिका स्टार हसबैंड रणवीर सिंह की फैमिली के साथ डिनर पर देखी गई हैं. यहां वह बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन से भी मिलीं. दीपिका पादुकोण ने लक्ष्य को गले लगाकर उन्हें विश किया. वहीं, रणवीर सिंह की फैमिली ने भी निकलने से पहले लक्ष्य सेन ने भी दीपिका को उनके पहले बच्चे के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
डिलीवरी के आखिरी दिनों में हैं दीपिका पादुकोण
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दीपिका पादुकोण को ब्लैक आउटफिट और ओपन हेयर लुक में हैं. दीपिका पादुकोण के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है. दीपिका पादुकोण को ब्लैक रंग के ओवरसाइज्ड ब्लैक ब्लेजर में देखा जा रहा है. दीपिका अपने इस लुक में बेहद सुंदर दिख रही हैं.
अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी दीपिका
बता दें, दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट ट्राइमेस्टर में चल रही हैं और अगले महीने सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. रणवीर सिंह और दीपिका ने बीती फरवरी 2024 में प्रेग्नेंसी का एलान किया था. वहीं, सितंबर में दीपिका डिलीवरी मंथ शुरू हो जाएगा. बता दें, दीपिका पादुकोण को बीती 27 जून को रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 में देखा गया था.