हैदराबाद : दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द अपने फैंस को गुडन्यूज देने जा रही हैं. दीपिका ने बीती फरवरी 2024 को अपने फैंस को पति रणवीर सिंह संग सोशल मीडिया पर आकर प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज दी थी. वहीं, दीपिका ने अपने बेबी बंप पर ट्रोलिंग के बाद अपना पहला पोस्ट साझा किया है. बता दें, दीपिका अपने स्टार हसबैंड रणवीर सिंह संग बीती 20 मई को मुंबई लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हुई वोटिंग में मतदान करने आई थीं और उस वक्त एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ झलका था और फिर यूजर्स ने दीपिका के बेबी बंप को फेक बताया था.
आज लाइव आएंगी दीपिका पादुकोण
अब दीपिका ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है. बता दें, प्रेग्नेंसी पर ट्रोल होने के बाद दीपिका पादुकोण का यह पहला पोस्ट है. दीपिका जब ट्रोल हो रही हैं तो कई एक्ट्रेस जैसे आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा उनके सपोर्ट में उतरी हैं.