मुंबई : अनिल कपूर के होस्ट वाले शोबिग बॉस ओटीटी 3 ने अपना बीत 21 जुलाई को एक महीना पूरा कर लिया है. शो बीती 21 जून को शुरू हुआ था. बिग बॉस ओटीटी 3 से एक महीने में 5 कंटेस्टेंट्स की छुट्टी हो चुकी है और अब इस हफ्ते घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट बने हैं, पत्रकार दीपक चौरसिया. वहीं, पत्रकार के घर से बेघर होने पर सबसे ज्यादा लवेकश कटारिया की आंखों से आंसू निकले थे. इस हफ्ते के एलिमिनेशन एपिसोड में बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव बतौर गेस्ट पहुंचे थे. वहीं, फैजल शेख भी एल्विश के साथ आए थे. इन दोनों पॉपुलर यूट्यूबर ने घर में बाहर वाले कंटेस्टेंट बनकर आए लवकेश को सपोर्ट किया था.
बिग बॉस ओटीटी 3 के 31 दिन हो चुके हैं और अब घर से छठे कंटेस्टेंट के रूप में पत्रकार दीपक चौरसिया का पत्ता साफ हो गया है. वहीं, पत्रकार ने अन्य कंटेस्टेंट रणवीर शौरी और शिवानी से घर के बाहर मिलने का वादा किया है. इधर, व्हील चेयर पर शो में पहुंचे दीपक चौरसिया के घर से बेघर होने पर घरवालों की आंखें नम हो गई थीं. सभी कंटेस्टेंट्स ने दीपक को खुशी-खुशी बिग बॉस के घर से विदा किया.