'हासिल' से 'पान सिंह तोमर' तक, वे फिल्में जिनसे इरफान खान ने मनवाया अपनी एक्टिंग का लोहा - Irrfan Khan death anniversary - IRRFAN KHAN DEATH ANNIVERSARY
Irrfan Khan death anniversary: दिवंगत एक्टर इरफान खान का 29 अप्रैल को चौथी डेथ एनिवर्सरी है. एक्टर का 29 अप्रैल, 2020 को स्वास्थ्य संबंधी समस्या रे चलते मुंबई में उनका निधन हो गया था. यहां देखिए उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में...
मुंबई: इरफान खान को सिनेमा जगत में एक लीजेंड के रूप में आज भी याद किया जाता है. उन्होंने न केवल हिंदी सिनेमा में योगदान दिया बल्कि इंटरनेशलन लेवल पर भी अपना नाम रोशन किया है. कुछ सालों तक कैंसर से जूझने के बाद 2020 में इरफान का निधन हो गया. 29 अप्रैल को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर, हम 3 प्रतिष्ठित फिल्मों में उनके बेस्ट परफॉर्मेंस को याद करेगे.
हासिल (2003) इस फिल्म में इरफान ने एक छात्र नेता की भूमिका निभाई थी जो छात्र राजनीति का घिनौना चेहरा दिखाता है. इस फिल्म में इरफान ने विलेन का किरदार निभाया था. इसके लिए उन्हें निगेटिव रोल के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था. इस फिल्म को तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया था.
हासिल (2003) (फोटो- imdb)
मकबूल (2003) मकबूल इरफान के लिए एक सक्सेफुल फिल्म रही थी. यह फिल्म शेक्सपियर के मैकबेथ का रूपांतरण है, जिसमें इरफान लीड रोल में नजर आए थें. फिल्म में उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन के गुर्गे मकबूल की भूमिका निभाई थी. इरफान ने मकबूल के साथ मोस्ट कॉम्प्लेक्स परफॉर्मेंस दिया. विशाल भारद्वाज इस फिल्म के डायरेक्टर थे. फिल्म में तब्बू भी थीं.
मकबूल (2003) (फोटो- imdb)
पान सिंह तोमर (2012) (फोटो- imdb)
पान सिंह तोमर (2012) 2012 में रिलीज हुई 'पान सिंह तोमर', इरफान खान की सक्सेसफुल फिल्मों में से एक थी. यह नेशनल एथलीट की बायोपिक है. एथलीट परिस्थितियों के कारण डकैत बन जाता है. इस जटिल भूमिका ने इरफान को उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक दी. दर्शकों और फैंस दोनों ने एक्टर के अभिनय की तारीफ की. इरफान ने इसके लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था.